लाइव न्यूज़ :

योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान को हुआ कोरोना, जानिए प्रदेश के कैसे हैं हालात?

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 12, 2020 00:55 IST

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,403 नये मामले सामने आये और शनिवार को इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 913 रही।

Open in App
ठळक मुद्देयोगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री चेतन चौहान शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके परिवार के सदस्यों का अब कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।

लखनऊः कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज व योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री चेतन चौहान शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका सैंपल शनिवार को लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें, देश में कोरोना संक्रमण के 27,114 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही, देश में संक्रमण के कुल मामले शनिवार को आठ लाख के आंकड़े को पार कर गए, जबकि महज चार दिन पहले ही देश में कोविड-19 के मामलों ने सात लाख के आंकड़े को पार किया था। 

मिली जानकारी के अनुसार, चेतन चौहान को संजय गांधी के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही उनके परिवार के सदस्यों का अब कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। 

यूपी में 1403 नए मामले आए सामने

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,403 नये मामले सामने आये और शनिवार को इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 913 रही। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 11,490 है जबकि 22,689 लोग पूर्णतया उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पृथकवास वार्ड में 11,496 लोग भर्ती हैं, जिनका उपचार हो रहा है जबकि 4,191 लोगों को पृथकवास केंद्रों में रख गया है और उनके नमूनों की जांच की जा रही है। 

प्रदेश में शुक्रवार को 42,354 नमूनों की जांच

प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में कुल 42,354 नमूनों की जांच की गई जो अब तक का सबसे अधिक जांच का रिकॉर्ड है। प्रदेश में अब तक 11,16, 466 नमूनों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि पूल जांच के माध्यम से पांच-पांच नमूनों के 2,443 पूल शुक्रवार को लगाये गये, जिनमें से 370 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, 10-10 नमूनों के 473 पूल लगाये गये, जिनमें से 95 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ‘आरटी-पीसीआर’ जांच की सात नयी प्रायेगशालाओं का लोकार्पण किया। ये प्रयोगशालाएं अलीगढ़, मुरादाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर, गोंडा, बरेली और लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में स्थापित की गई हैं। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है और अब तक पौने दो लाख लोगों को फोन कर उनका हालचाल लिया गया है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसयोगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेश में कोरोनाउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित