उप्र: मृत बुजुर्ग को टीके की दूसरी खुराक देने का संदेश भेजा

By भाषा | Updated: November 22, 2021 23:23 IST2021-11-22T23:23:11+5:302021-11-22T23:23:11+5:30

UP: Message sent to give second dose of vaccine to dead elderly | उप्र: मृत बुजुर्ग को टीके की दूसरी खुराक देने का संदेश भेजा

उप्र: मृत बुजुर्ग को टीके की दूसरी खुराक देने का संदेश भेजा

सिद्धार्थनगर, 22 नवंबर उत्तर प्रदेश में एक ऐसे बुजर्ग को कोविड-रोधी टीके की दूसरी खुराक देने के संबंध में उसके नाती को संदेश मिला, जिनकी इस साल जून में मौत हो चुकी है।

बुजुर्ग को कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक के प्राप्तकर्ता के रूप में दिखाया गया है। बुजुर्ग के नाती के पास उनकी मौत के पांच माह बाद टीके की दूसरी खुराक देने का संदेश आया।

मामला सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए तब सामने आया, जब सत्यनारायण सिंह (80) के नाती अंकुर सिंह को 16 नवंबर को संदेश मिला कि बुजुर्ग को टीके की दूसरी खुराक दी गई है। संदेश में लिखा था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन में टीकाकरण किया गया और स्वास्थ्यकर्मी का नाम गुड़िया है।

अंकुर सिंह ने बताया कि उनके नाना को टीके की पहली खुराक चार अप्रैल को दी गई और टीकाकरण के दौरान उनका मोबाइल नंबर दर्ज किया गया था। अंकुर ने बताया 10 जून को सत्यनारायण सिंह की मृत्यु हो गई और परिवार को तीन जुलाई को मृत्यु प्रमाणपत्र भी मिल गया था।

सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी से जब इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मामले का संज्ञान लिया गया है और दोषी व्यक्ति को दंडित किया जाएगा और यदि कोई तकनीकी खराबी हुई है तो उसको ठीक किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Message sent to give second dose of vaccine to dead elderly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे