उप्र: नवनिर्वाचित विधायक को दिलाई सदस्‍यता की शपथ

By भाषा | Updated: December 15, 2020 17:32 IST2020-12-15T17:32:40+5:302020-12-15T17:32:40+5:30

UP: Membership pledge given to newly elected MLA | उप्र: नवनिर्वाचित विधायक को दिलाई सदस्‍यता की शपथ

उप्र: नवनिर्वाचित विधायक को दिलाई सदस्‍यता की शपथ

लखनऊ, 15 दिसंबर उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के अध्‍यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने मंगलवार को विधान भवन स्थित राजर्षि पुरूषोत्तम दास टंडन हॉल में फिरोजाबाद जिले के टूंडला क्षेत्र से नव-निर्वाचित विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी।

विधानसभा से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, धनगर ने विधानसभा अध्यक्ष दीक्षित के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, विधानसभा कार्य संचालन नियमावली, स्वलिखित पुस्तक ‘हिन्द स्वराज का पुनर्पाठ‘ की प्रति भेंट की।

इस अवसर पर दीक्षित ने नव-निर्वाचित सदस्य को बधाई देते हुए कहा कि वह विधानसभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों और सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Membership pledge given to newly elected MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे