यूपी: चुनाव में करारी हार के बाद बसपा ने केवल तीन पद छोड़ कार्यकारिणी भंग की, तीन मुख्य समन्वयक नामित

By विशाल कुमार | Published: March 27, 2022 01:31 PM2022-03-27T13:31:30+5:302022-03-27T13:32:53+5:30

पार्टी ने तीन मुख्य समन्वयकों को नामित किया गया है जो राज्य के प्रभारी भी होंगे। ये तीन नेता मेरठ से मुनकद अली, बुलंदशहर से राजकुमार गौतम और आजमगढ़ से विजय कुमार हैं। कल पार्टी ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद 27 मार्च को लखनऊ में समीक्षा बैठक बुलाई थी।

up mayawati-bsp-review-meeting-loss-in-assembly-polls | यूपी: चुनाव में करारी हार के बाद बसपा ने केवल तीन पद छोड़ कार्यकारिणी भंग की, तीन मुख्य समन्वयक नामित

यूपी: चुनाव में करारी हार के बाद बसपा ने केवल तीन पद छोड़ कार्यकारिणी भंग की, तीन मुख्य समन्वयक नामित

Highlightsहालिया विधानसभा चुनाव में बसपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है।कल पार्टी ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद 27 मार्च को लखनऊ में समीक्षा बैठक बुलाई थी।बसपा ने तीन मुख्य समन्वयकों को नामित किया गया है जो राज्य के प्रभारी भी होंगे।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार और केवल एक सीट पर जीत हासिल करने वाली बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के पदों को छोड़कर पार्टी की कार्यकारिणी को भंग कर दिया।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी ने तीन मुख्य समन्वयकों को नामित किया गया है जो राज्य के प्रभारी भी होंगे। ये तीन नेता मेरठ से मुनकद अली, बुलंदशहर से राजकुमार गौतम और आजमगढ़ से विजय कुमार हैं। कल पार्टी ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद 27 मार्च को लखनऊ में समीक्षा बैठक बुलाई थी।

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बसपा प्रमुख मायावती पार्टी में कई बड़े फेरबदल कर सकती हैं। संगठन में संभाग स्तर पर नए चेहरों को जगह मिल सकती है।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मायावती ने आरोप लगाया था कि मुस्लिमों और भाजपा विरोधी मतदाताओं ने सपा के गुंडाराज के डर से भाजपा को वोट दे दिया।

इसके साथ ही उन्होंने बसपा को भाजपा की बी-टीम बताए जाने पर नाराजगी जताए जाने पर मीडिया को जातिवादी करार देते हुए अपने प्रवक्ताओं को मीडिया का बहिष्कार करने का आदेश दिया है। उन्होंने सपा संरक्षण मुलायम सिंह यादव को ही भाजपा से मिले हुए होने का आरोप भी लगाया है।

Web Title: up mayawati-bsp-review-meeting-loss-in-assembly-polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे