UP Lok Sabha Election Result 2024: गठबंधन के मुस्लिम प्रत्याशी जीते, बसपा के हारे!, 30 दिन चुनाव प्रचार कर चुनाव जीते मोहिबुल्लाह नदवी
By राजेंद्र कुमार | Updated: June 4, 2024 20:39 IST2024-06-04T19:51:47+5:302024-06-04T20:39:37+5:30
UP Lok Sabha Election Result 2024: सहारनपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले इमरान मसूद 60 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीते हैं.

UP Lok Sabha Election Result 2024: गठबंधन के मुस्लिम प्रत्याशी जीते, बसपा के हारे!, 30 दिन चुनाव प्रचार कर चुनाव जीते मोहिबुल्लाह नदवी
UP Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के चुनाव मैदान में उतरे छह मुस्लिम प्रत्याशियों में पांच चुनाव जीत गए हैं, जबकि अमरोहा सीट पर कांग्रेस के दानिश अली और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुंवर सिंह तंवर के बीच कांटे का चुनावी संघर्ष हो रहा है. इस चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रमुख दल ने समाजवादी पार्टी (सपा) ने चार सीटें (कैराना, रामपुर, संभल व गाजीपुर) और कांग्रेस ने दो सीटों (सहारनपुर और अमरोहा) पर मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया था. जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 22 मुस्लिम प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा था, यह सभी चुनाव हार गए. सहारनपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले इमरान मसूद 60 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीते हैं.
इमरान मसूद सहारनपुर के बेहद ही चर्चित नेता हैं. वह सपा के टिकट पर वह पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के चलते उन्हें एक बार चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार करने से दूर किया था. इमरान मसूद इस चुनाव के शुरू होने के पहले बसपा में थे, लेकिन वहाँ से टिकट ना मिलने की संभावना के चलते वह कांग्रेस में शामिल हो गए.
प्रियंका गांधी ने उन्हें टिकट दिलवाया और वह 60 हजार से अधिक वोटों से भाजपा के राघव लखन पाल को हराने में सफल हुए. इसी प्रकार कैराना सीट से सपा इकरा हसन 65 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीतने में सफल हुई. इसी तरह से नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन रामपुर सीट से चुनाव लड़ने पहुंचे मोहिबुल्लाह नदवी भी 85 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीतने में सफल रहे.
वह एकमात्र ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने मात्र 30 दिन चुनाव प्रचार कर चुनाव जीता है. रामपुर सीट मुस्लिम बाहुल्य सीट है और यहां अखिलेश यादव के पीडीएफ फार्मूले के उन्हे जिताने में अहम भूमिका अदा की. इसी प्रकार गाजीपुर सीट से अफजाल अंसारी फिर से चुनाव जीतने में सफल हुए हैं. अफजाल अंसारी बीते लोकसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. इस चुनाव में वह बसपा से नाता तोड़कर सपा में शामिल और चुनाव जीते.