उप्र: सेवानिवृत्त अधिकारी की बेटी के उत्पीड़न के आरोपों को लेकर आईपीएस अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू

By भाषा | Published: July 31, 2021 08:09 PM2021-07-31T20:09:57+5:302021-07-31T20:09:57+5:30

UP: Investigation begins against IPS officer over allegations of harassment of retired officer's daughter | उप्र: सेवानिवृत्त अधिकारी की बेटी के उत्पीड़न के आरोपों को लेकर आईपीएस अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू

उप्र: सेवानिवृत्त अधिकारी की बेटी के उत्पीड़न के आरोपों को लेकर आईपीएस अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू

गाजियाबाद/लखनऊ, 31 जुलाई उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के खिलाफ सेवानिवृत्त अधिकारी की बेटी का उत्पीड़न करने के आरोपों को लेकर जांच शुरू की है।

गाजियाबाद में रहने वाले सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी बी आर मीणा के खिलाफ ट्विटर पर उनकी बेटी का उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे। मीणा वर्तमान में इलाहाबाद में पीएसी के महानिरीक्षक के पद पर तैनात हैं।

अशोक कुमार ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया, '' इलाहाबाद पीएसी के महानिरीक्षक और 97 बैच के आईपीएस अधिकारी मीणा ने मेरी बेटी को देर रात कॉल किये और अलग-अलग नंबरों से उसे धमकाया। सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करे।''

उन्होंने इस ट्वीट को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को भी टैग किया।

कुमार या उनकी बेटी के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आयी है। कुमार का ट्विटर अकाउंट जुलाई 2021 में बनाया गया है।

आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को कहा कि डीजीपी गोयल ने पीएसी के एडीजी अजय आनंद को इस मामले में जांच करने और जल्द ही रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

इस बीच, गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि शिकायत का संज्ञान लिया गया है और मामले की जांच की जाएगी। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में अभी गाजियाबाद में औपचारिक लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Investigation begins against IPS officer over allegations of harassment of retired officer's daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे