उप्र: अंतरराज्यीय वाहन तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, छह सदस्य गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 19, 2020 19:36 IST2020-12-19T19:36:54+5:302020-12-19T19:36:54+5:30

उप्र: अंतरराज्यीय वाहन तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, छह सदस्य गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर (उप्र), 19 दिसंबर मुजफ्फरनगर में कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर उनके कब्जे से चोरी की सात कारें और 14 इंजन बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक (शहर) अर्पित विजयवर्गीय ने पत्रकारों को बताया कि कोतवाली और अपराध शाखा पुलिस की एक टीम ने छापा मारकर चोरी के वाहन और ऑटोमोबाइल उपकरण जब्त किए।
गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, हरिद्वार, गुरुग्राम और फरीदाबाद से वाहन चोरी किए गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।