UP IAS Transfer: 11 डीएम, 33 आईएएस और 3 आईपीएस का तबादला, 24 डीएसपी यहां से वहां, शिशिर की जगह विशाल सिंह नए सूचना निदेशक, कौशल राज शर्मा होंगे सीएम का नया सचिव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 22, 2025 16:35 IST2025-04-22T16:34:43+5:302025-04-22T16:35:42+5:30

UP IAS Transfer: भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह नए निदेशक सूचना एवं संस्कृति होंगे, जबकि जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम को मंडलायुक्त वाराणसी बनाया गया है।

UP IAS Transfer 11 DM 33 IaS 3 IPs transferred 24 DSPs here to there Vishal Singh new Information Director in place Shishir Kaushal Raj Sharma new Secretary of CM | UP IAS Transfer: 11 डीएम, 33 आईएएस और 3 आईपीएस का तबादला, 24 डीएसपी यहां से वहां, शिशिर की जगह विशाल सिंह नए सूचना निदेशक, कौशल राज शर्मा होंगे सीएम का नया सचिव

file photo

Highlightsवाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का नया सचिव नियुक्त किया गया है।कुशीनगर, संत कबीर नगर और भदोही समेत 11 जिलाधिकारियों का भी तबादला किया गया है।एल वेंकटेश्वर लू को प्रमुख सचिव परिवहन एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के पद से मुक्त कर दिया गया है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए 11 जिलों के जिलाधिकारियों समेत 33 आईएएस अधिकारियों और तीन आईपीएस का तबादला कर दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तबादले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर को विशेष सचिव एमएसएमई, निर्यात प्रोत्साहन और सीईओ खादी बोर्ड बनाया गया है, जबकि वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का नया सचिव नियुक्त किया गया है।

भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह नए निदेशक सूचना एवं संस्कृति होंगे, जबकि जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम को मंडलायुक्त वाराणसी बनाया गया है। वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संत कबीर नगर और भदोही समेत 11 जिलाधिकारियों का भी तबादला किया गया है।

तबादला सूची के अनुसार, एल वेंकटेश्वर लू को प्रमुख सचिव परिवहन एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के पद से मुक्त कर दिया गया है। उनके पास समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग तथा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी एवं दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान तथा निदेशक अनुसूचित जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं निदेशक छत्रपति शाहूजी महाराज का पदभार रहेगा। इस सूची के मुताबिक, अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव परिवहन के साथ-साथ स्टांप एवं पंजीयन का पदभार भी दिया गया है।

सत्येंद्र कुमार विशेष सचिव मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी (डीएम) वाराणसी बनाया गया है। प्रेरणा शर्मा डीएम हापुड़ को निदेशक सूडा बनाया गया है, जबकि अभिषेक पांडेय उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण को डीएम हापुड़ बनाया गया है। संजय कुमार मीना मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) गोरखपुर को उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण बनाया गया है।

शाश्वत त्रिपुरारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अलीगढ़ को सीडीओ गोरखपुर बनाया गया है। रविंद्र कुमार जिलाधिकारी बरेली को जिलाधिकारी आजमगढ़ बनाया गया है। नवनीत सिंह चहल, डीएम आजमगढ़ को विशेष सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, अविनाश सिंह, डीएम अंबेडकरनगर को डीएम बरेली बनाया गया है।

जबकि अनुपम शुक्ला, विशेष सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, यूपी को डीएम अंबेडकरनगर बनाया गया है। इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त, लखनऊ को विशेष सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, गौरव कुमार, मुख्‍य विकास अधिकारी (सीडीओ), प्रयागराज को नगर आयुक्त, लखनऊ बनाया गया है।

जबकि हर्षिका सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, चंदौली को सीडीओ प्रयागराज बनाया गया है। आर्यका अखौरी डीएम गाजीपुर को विशेष सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अविनाश कुमार डीएम झांसी को डीएम गाजीपुर बनाया गया है। मृदुल चौधरी, डीएम महोबा को डीएम झांसी बनाया गया है।

जबकि गजल भारद्वाज सचिव, यूपी भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को डीएम महोबा बनाया गया है। महेंद्र सिंह तोमर डीएम संत कबीर नगर को डीएम कुशीनगर बनाया गया है। विशाल भारद्वाज डीएम कुशीनगर को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है जबकि आलोक कुमार, विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा को डीएम संत कबीर नगर बनाया गया है।

उज्ज्वल कुमार विशेष सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग को प्रबंध निदेशक यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन बनाया गया है जबकि पुलकित खरे विशेष सचिव नियोजन को मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन बनाया गया है। शैलेश कुमार उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण को डीएम भदोही, अनुभव सिंह सीडीओ श्रावस्ती को उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, शाहिद अहमद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बस्ती को सीडीओ श्रावस्ती बनाया गया है।

जगदीश प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन को सचिव गृह बनाया गया है। अभय सचिव उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद, वेदपति मिश्रा सचिव राजस्व विभाग को सचिव उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग नियुक्त किया गया है।

आईपीएस अधिकारियों में मेरठ जोन में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डीके ठाकुर को एडीजी, विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ), लखनऊ नियुक्त किया गया है। वहीं प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर को एडीजी, मेरठ जोन और डॉ. संजीव गुप्ता को एडीजी, प्रयागराज जोन बनाया गया है। इसके अलावा 24 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) का भी तबादला किया गया है।

Web Title: UP IAS Transfer 11 DM 33 IaS 3 IPs transferred 24 DSPs here to there Vishal Singh new Information Director in place Shishir Kaushal Raj Sharma new Secretary of CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे