यूपी: चिकित्सा शिविर से लौटने के बाद 38 छात्राओं के पेट में उठा दर्द, मितली की भी शिकायत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2022 08:31 AM2022-09-19T08:31:13+5:302022-09-19T09:03:57+5:30

एसडीएम शुक्ला ने कहा, 'हम इसकी जांच करेंगे कि यह किस वजह से हुआ, क्या यह फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुआ या दवा लेने से हुआ?

up hardoi 38 students complain of stomach ache nausea after visiting medical camp | यूपी: चिकित्सा शिविर से लौटने के बाद 38 छात्राओं के पेट में उठा दर्द, मितली की भी शिकायत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

यूपी: चिकित्सा शिविर से लौटने के बाद 38 छात्राओं के पेट में उठा दर्द, मितली की भी शिकायत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

HighlightsSDM ने बताया कि "32 बच्चे इलाज के बाद ठीक महसूस कर रहे हैं, और उन्हें वापस भेज दिया गया है। रविवार को एक चिकित्सा शिविर में जाने के बाद छात्राओं की ये हालत हुई।

हरदोई: हरदोई में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के 38 छात्राओं को पेट दर्द और मतली की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि रविवार को एक चिकित्सा शिविर में जाने के बाद छात्राओं की ये हालत हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चियां पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) स्वास्थ्य शिविर में गई थीं। लौटने के बाद उन्हें मिचली आने लगी और पेट में दर्द की शिकायत होने लगी। उन्होंने अस्पताल में गलत दवा दिए जाने की शिकायत की।

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) स्वाति शुक्ला ने एएनआई को बताया कि "32 बच्चे इलाज के बाद ठीक महसूस कर रहे हैं, और उन्हें वापस भेज दिया गया है। जबकि बाकी छह बच्चों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।" 

एसडीएम शुक्ला ने यह भी कहा कि पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है और घटना के सही कारणों की जांच की जाएगी। एसडीएम ने कहा, 'हम इसकी जांच करेंगे कि यह किस वजह से हुआ, क्या यह फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुआ या दवा लेने से हुआ?

Web Title: up hardoi 38 students complain of stomach ache nausea after visiting medical camp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे