UP: भाजपा विधायक के भाई ने गिराई विवादित दीवार-हाथ से फेंकी ईंटें, वीडियो हुआ वायरल

By आजाद खान | Published: August 28, 2022 11:52 AM2022-08-28T11:52:24+5:302022-08-28T12:16:13+5:30

इस जमीन को लेकर एक पक्ष का दावा है कि यह जमीन पौराणिक शिव मंदिर का जमीन है, इसलिए इसे उन्हेंही देना चाहिए।

UP gola BJP MLA Arvind Giri brother janardan giri demolish disputed wall bricks thrown video went viral | UP: भाजपा विधायक के भाई ने गिराई विवादित दीवार-हाथ से फेंकी ईंटें, वीडियो हुआ वायरल

फोटो सोर्स: गोला के भाजपा विधायक अरविंद गिरि के ट्विटर अकाउंट

Highlightsगोला के भाजपा विधायक के भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक के भाई एक विवादित जमीन की दीवार को गिराते हुए दिखाई दे रहे है। इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों ने अपना दावा किया है, ऐसे में यह घटना घटी है।

लखनऊ: गोला के भाजपा विधायक अरविंद गिरि के भाई द्वारा एक दीवार को गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस दीवार को लेकर विवाद चल रहा था जिसे विधायक के भाई जनार्दन गिरि और उनके साथियों द्वारा गिराया गया है। 

वायरल वीडियो में जनार्दन गिरि को घटनास्थल पर दीवार की ईंटें फेंकते हुए भी देखा गया है। यही नहीं वीडियो में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी होते हुए देखी जा रही है। 

क्या है पूरा मामला

वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि गोला के भाजपा विधायक अरविंद गिरि के भाई अपने साथियों के साथ एक विवाद दीवार को गिरा रहे है। यह मामला 25 अगस्त का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक विवादित जमीन पर कुछ निर्माण हो रहा था, जिसे लेकर दो पक्षों में मतभेद था। दोनों पक्ष जमीन को लेकर खुद के दावें पेश कर रहे थे। 

वहीं एक पक्ष का कहना था कि मोहल्ला तीर्थ में मौजूद यह जमीन पौराणिक शिव मंदिर का है तो दूसरा पक्ष इसे अपना जमीन बता रहा है। ऐसे में जब इसकी सूचना मंदिर कमेटी के अध्यक्ष व विधायक के भाई जनार्दन गिरि को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और यह विवाद शुरू हुआ था। 

क्या है दोनों पक्ष के दावे

इस जमीन को लेकर दोनों पक्ष अलग-अलग दावे कर रहे है। एक तरफ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जनार्दन गिरि का कहना है कि यह जमीन मंदिर की है और इस पर दूसरी पार्टी संजय सक्सेना ने अवैध कब्जा किया हुआ है। संजय सक्सेना पर अवैध तरीके से घर बनाने और दूसरी और जमीन को कब्जियाने का भी आरोप लगा है। 

वहीं दूसरी और संजय सक्सेना ने अपने पर लगे इस आरोप को गलत बताया है और दावा किया है कि यह जमीन उनकी है। संजय सक्सेना ने यह भी कहा कि जनार्दन गिरि और उनके लोग इस जमीन को लेकर पहले भी विवाद खड़ा कर चुके है। 

वहीं इस केस में बोलते हुए कोतवाली प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया गया है और इस पर जांच की जा रही है। 

Web Title: UP gola BJP MLA Arvind Giri brother janardan giri demolish disputed wall bricks thrown video went viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे