Etawah Road Accident: तेज रफ्तार गाड़ी से टक्कर के बाद उड़े बाइक के परखच्चे, 2 नाबालिगों समेत 4 की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 21, 2025 10:11 IST2025-02-21T10:11:33+5:302025-02-21T10:11:37+5:30
Etawah Road Accident: उन्होंने बताया कि आशीष की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई, जबकि हिमांशु, राहुल और रोहित ने सैफई ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

Etawah Road Accident: तेज रफ्तार गाड़ी से टक्कर के बाद उड़े बाइक के परखच्चे, 2 नाबालिगों समेत 4 की मौत
Etawah Road Accident: इटावा जिले के उसराहार थाना इलाके में एक सड़क हादसे में दो किशोरों समेत चार लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुद्रपुर गांव के पास उसराहार सरसई नावर मार्ग पर एक अज्ञात वाहन द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से यह हादसा हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने कहा, ‘‘दौलतपुर गांव के पांच लोग उसराहार कस्बे के पास एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। रुद्रपुर गांव के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे पांचों सड़क पर गिर गए।’’
BREAKING: इटावा में शादी समारोह से बाइक पर सवार होकर घर जा रहे पांच युवकों को , अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर। हादसे में चार युवकों की मौत। एक गंभीर रूप से घायल। मामला ऊसराहार थाना क्षेत्र के सरसईनावर मार्ग का है।@etawahpolice@DistrictEtawah@Uppolice@dgpup@ajeetsingh1979pic.twitter.com/857Up1SB7q
— India News UP/UK (@IndiaNewsUP_UK) February 21, 2025
एसएसपी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान आशीष (17), हिमांशु (15), राहुल (22), प्रांशु (15) और रोहित (18) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आशीष की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई, जबकि हिमांशु, राहुल और रोहित ने सैफई ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
वर्मा ने बताया कि प्रांशु का इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।