उप्र : अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 3, 2020 23:57 IST2020-11-03T23:57:00+5:302020-11-03T23:57:00+5:30

UP: Four people died in different road accidents | उप्र : अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

उप्र : अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

कौशांबी/बांदा, तीन नवंबर उत्तर प्रदेश के कौशांबी और बांदा जिलों में मंगलवार को अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की जान चली गई।

कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर एक अनियंत्रित कंटेनर ट्रक की चपेट में आकर सड़क किनारे बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, सैनी थाना क्षेत्र के ही ग्राम केंन निवासी हरीश चंद्र (42) व धर्मपाल (45) कनवर मोड पर सड़क किनारे दुकान लगाते थे । मंगलवार को देर शाम दोनों अपनी-अपनी दुकान पर बैठे थे तभी एक अज्ञात साइकिल सवार भी उनके पास आकर बैठ गया। उसी समय फतेहपुर जिले की तरफ से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया और तीनों उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, दूसरी घटना बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि झंझरीपुरवा गांव का रामदीन (28) मंगलवार दोपहर अपनी पत्नी को प्रसव के लिए जसपुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद कुछ सामान लेने बाइक से घर लौट रहा था, तभी जसपुरा कस्बे से दो किलोमीटर दूर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल रामदीन को कुछ राहगीर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"

पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था, सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

Web Title: UP: Four people died in different road accidents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे