मुजफ्फरनगर (उप्र), एक अक्टूबर उत्तर प्रदेश के शामली जिले में शुक्रवार की शाम को एक फैक्टरी में अवैध रूप से पटाखे बनाए जाने के दौरान विस्फोट हो गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट कैराना कस्बे में स्थित एक अचार बनाने की फैक्टरी में हुआ जहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों की हालत नाजुक है।
पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और अब तक घटनास्थल से चार शव निकाले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।