अवैध खनन मामले में घिरे यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव, CBI कर सकती है पूछताछ

By स्वाति सिंह | Published: January 5, 2019 05:55 PM2019-01-05T17:55:20+5:302019-01-05T17:55:20+5:30

सीबीआई ने बतया कि साल 2012 से 2013 तक अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे। इसके चलते उस दौरान जो भी मंत्री थे उनकी भूमिका की जांच होगी।

UP Former CM Akhilesh yadav sourrended by illegal mining case, CBI questions | अवैध खनन मामले में घिरे यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव, CBI कर सकती है पूछताछ

अवैध खनन मामले में घिरे यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव, CBI कर सकती है पूछताछ

रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले में सीबीआई ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 12 जगहों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि आईएएस अधिकारी बी चन्द्रकला सहित वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर इस संबंध में छापे मारे गए। इसके साथ ही इस मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भूमिका की जांच होगी।

यह छापेमारी उत्तर प्रदेश के जालौन, हमीरपुर, नोएडा, लखनऊ और कानपुर में की गई। इसके अलावा अवैध रेत खनन मामले में बीएसपी नेता सत्यदेव दीक्षित और एसपी एमएलसी रमेश मिश्रा के आवासों पर भी छापेमारी की गई। वहीं खबरों कि मानें तो सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सरकारी अधिकारियों समेत 11 लोग इसमें शामिल थे। हालांकि सरकार के अधिकारियों ने प्रतिबंध अवधि के दौरान भी खनन की अनुमति दी।


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीबीआई ने बतया कि साल 2012 से 2013 तक अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे। इसके चलते उस दौरान जो भी मंत्री थे उनकी भूमिका की जांच होगी। अखिलेश यादव 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। 

बता दें कि चन्द्रकला भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियानों के लिए सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं। उन्होंने बताया कि छापे उत्तर प्रदेश के जालौन, हमीरपुर, लखनऊ समेत कई जिलों के साथ ही दिल्ली में भी मारे गए। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मामले की जांच कर रही है।

Web Title: UP Former CM Akhilesh yadav sourrended by illegal mining case, CBI questions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे