उप्र: संदिग्ध छात्रवृत्ति घोटाले के बाद मथुरा के कॉलेज से स्पष्टीकरण मांगा गया

By भाषा | Updated: January 7, 2021 01:16 IST2021-01-07T01:16:43+5:302021-01-07T01:16:43+5:30

UP: Explanation sought from Mathura College after suspected scholarship scam | उप्र: संदिग्ध छात्रवृत्ति घोटाले के बाद मथुरा के कॉलेज से स्पष्टीकरण मांगा गया

उप्र: संदिग्ध छात्रवृत्ति घोटाले के बाद मथुरा के कॉलेज से स्पष्टीकरण मांगा गया

मथुरा (उप्र), छह जनवरी मथुरा में मैट्रिक बाद छात्रवृत्ति फर्जी तरीके से बांटे जाने का एक संदिग्ध मामला जिले के अधिकारियों के संज्ञान में आया है। दरअसल, यह पता चला है कि कॉलेज के एक छात्र ने छात्रवृत्ति के लिए दो साल में दो बार आवेदन किया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत गुप्ता ने कहा कि दो वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रम की पेशकश करने वाले गिरराज महाराज कॉलेज के एक छात्र ने छात्रवृत्ति के लिए प्रथम वर्ष में और द्वितीय वर्ष में आवेदन किया है।

उन्होंने कहा, "संबंधित कॉलेज को इस प्रक्रिया में उसकी भूमिका के बारे में तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।"

अधिकारी ने कहा कि जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Explanation sought from Mathura College after suspected scholarship scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे