इटावा: सड़क हादसे में सब्जी बेचने जा रहे 6 किसानों की मौत, CM योगी ने 2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 20, 2020 08:35 IST2020-05-20T08:35:51+5:302020-05-20T08:35:51+5:30

उत्तर प्रदेश के इटावा में रोड एक्सीडेंट में मारे गए सभी किसान ने सब्जी बेचने जा रहे थे। एक घायल किसान को पास के अस्पताल सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

UP Etawah Road accident 6 farmers killed after pickup-truck collided another truck | इटावा: सड़क हादसे में सब्जी बेचने जा रहे 6 किसानों की मौत, CM योगी ने 2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की

तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। पिकअप नेशनल हाइवे-2 पर था। तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी।

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में कल बीती रात (19 मई) एक हादसे में 6 किसानों की मौत हो गई है और एक शख्स घायल है। पुलिस के मुताबिक एक टेंपो (छोटा हाथी) और ट्रक में टक्कर हुई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मृत किसानों के परिवार के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। एसपी सिटी आर. सिंह ने बताया कि इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में कल रात एक टेंपो (छोटा हाथी) को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में टेंपो में सवार 6 किसानों की मौत हो गई और 1 घायल हो गया। SP आर. सिंह ने बताया कि किसान कटहल बेचने के लिए बाजार जा रहे थे। घायल व्यक्ति को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा में एक ट्रक और पिक अप वैन की टक्कर से किसानों की मौत पर पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान किये जाने के निर्देश दिए हैं। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि नगर के थाना फ्रैंडस कालोनी क्षेत्र के अन्तर्गत एनएच 2 राजमार्ग पर 19 मई की रात्रि करीब दस बजे बकेवर कस्बे से सब्जी विक्रेता पिकअप वैन में सवार होकर इटावा नई मंडी में सब्जी खरीदने आए थे। लॉकडाउन के चलते मंडी रात्रि दस बजे से सुबह चार बजे तक खुलती है।

तभी हाइवे पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से पिकअप वैन को टक्कर मार दी जिससे वैन उछलकर सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे में वैन में सवार राजेश यादव, राजू पोरवाल, जगदीश कुशवाहा, जागेश्वर कुशवाहा, महेश कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Web Title: UP Etawah Road accident 6 farmers killed after pickup-truck collided another truck

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे