मुजफ्फरनगर जिले में अलग-अलग इलाकों में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। सभी हादसे शनिवार को हुए। पुलिस ने बताया कि खलील (50) की रुड़की मार्ग के पास अपनी दुकान में करंट लगने से मौत हो गई।
वहीं, बुढ़ाना थाने के अंतर्गत हरयाखेड़ी गांव में 30 वर्षीय अमित ने करंट लगने से दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में मीरांपुर पुलिस थाने के अंतर्गत खेरी सराय जिले में करण (23) की भी करंट लगने से मौत हो गई।