यूपी चुनाव: सपा को झटका, अमेठी के जगदीशपुर से नामांकन दाखिल कर चुकीं रचना कोरी बीजेपी में शामिल

By विनीत कुमार | Published: February 8, 2022 03:02 PM2022-02-08T15:02:25+5:302022-02-08T15:05:28+5:30

यूपी चुनाव: अमेठी की जगदीशपुर सीट से बतौर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार रचना कोरी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं।

UP elections 2022: Rachna Kori of Amethi from Samajwadi Party joins BJP | यूपी चुनाव: सपा को झटका, अमेठी के जगदीशपुर से नामांकन दाखिल कर चुकीं रचना कोरी बीजेपी में शामिल

रचना कोरी बीजेपी में शामिल (फोटो- ट्विटर)

Highlightsरचना कोरी भाजपा में शामिल, सपा ने बनाया था जगदीशपुर सीट से प्रत्याशी लक्ष्मीकांत बाजपेई ने रचना कोरी को भाजपा की सदस्यता दिलाई, ट्वीट कर दी जानकारी।सपा ने हालांकि रविवार को ही रचना कोरी की जगह विमलेश सरोज को प्रत्याशी घोषित कर दिया था।।

लखनऊ: अमेठी की जगदीशपुर सीट पर समाजवादी पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशी रचना कोरी भाजपा में शामिल हो गई हैं। रचना कोरी ने सपा की ओर से नामांकन भी दाखिल कर दिया था। समाजवादी पार्टी की महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य रह चुकीं रचना कोरी ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ली।

बीजेपी ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने रचना कोरी को भाजपा की सदस्यता दिलाई। लक्ष्मीकांत ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर रचना कोरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

सपा ने बदल दिया था उम्मीदवार

इससे पहले सपा ने रविवार को ही रचना कोरी की जगह विमलेश सरोज को प्रत्याशी घोषित कर दिया था। सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने  विमलेश को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की थी।

रामगोपाल यादव ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखते हुए बताया कि रचना कोरी को पहले प्रत्याशी घोषित करते हुए फार्म ए और बी जारी कर दिया था। अब उनकी जगह विमलेश को फार्म ए और बी जारी किया गया है। रामगोपाल यादव ने पत्र में लिखा कि विमलेश को ही प्रत्याशी मानते हुए साइकिल चुनाव चिह्न दिया जाए।

भाजपा में शामिल हुए ये नेता भी

कुछ अन्य नेताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली है। इसमें सपा के राम लाल अकेला (पूर्व विधायक बछरावां), शिव शंकर सिंह (सपा), बसपा के अशोक चौधरी के नाम शामिल हैं।

शिवशंकर सिंह ने साल 2017 में बसपा के टिकट पर सरोजनी नगर से चुनाव लड़ा था। बाद में वे सपा में आ गए। इस बार उन्होंने सरोजनी नगर से सपा के टिकट की दावेदारी जताई थी हालांकि उन्हें टिकट नहीं मिला।

Web Title: UP elections 2022: Rachna Kori of Amethi from Samajwadi Party joins BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे