यूपी चुनावः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को कोई नहीं रोक सकता, अमित शाह ने बुआ और बबुआ पर किया हमला, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 26, 2021 19:23 IST2021-12-26T19:21:33+5:302021-12-26T19:23:25+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्‍यक्ष अमित शाह ने रविवार को विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर तीखा हमला किया।

up elections 2022 Amit Shah attack Akhilesh yadav mayawati no one can stop the construction of Ram Temple in Ayodhya | यूपी चुनावः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को कोई नहीं रोक सकता, अमित शाह ने बुआ और बबुआ पर किया हमला, देखें वीडियो

योगी राज में विकास होने का दावा करते हुए कहा कि ‘‘अखिलेश जी, आपके पांच सालों में सात सौ से ज्यादा दंगे हुए थे लेकिन योगी जी के शासन में साढ़े चार साल में किसी की हिम्मत नहीं कि एक भी दंगा करे।’

Highlightsसपा और बसपा जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां हैं।योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार में सारे गुंडे पलायन कर गये।कल्‍याण सिंह ही थे जिन्होंने पहली बार उप्र के अंदर सुशासन की बात की।

उरईः उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित किया। उरई में शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी सपना देख रही है कि वह उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता में आएगी और वे राम जन्मभूमि पर चल रहे कार्यों को रोक देंगे। अखिलेश जी, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को कोई नहीं रोक सकता।

‘उत्तर प्रदेश में ये बुआ (मायावती) और बबुआ (अखिलेश यादव) ने जो सरकारें चलाई, वें सभी का विकास करती थीं क्‍या, सपा के राज में आपका भला होता था क्‍या, बसपा के राज में आपका भला होता था क्‍या।' सपा और बसपा जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां हैं तथा ये लोगों का भला नहीं कर सकती हैं।

प्रदेश के सभी छह क्षेत्रों में जन विश्वास यात्रा घूम रही है और राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर यह यात्रा जाने वाली है। जहां पर भी यह यात्रा गुजरती है, ऐसी ही भीड़ होती है। उन्होंने स्वयं इसका जवाब देते हुए कहा, ‘‘ वो यह नहीं कर सकते। ये जातिवादी पार्टियां हैं, परिवारवादी पार्टियां हैं, सर्व समाज को साथ लेकर केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ही आगे बढ़ सकती है।’’

शाह ने कहा,''बहन जी (मायावती) आती हैं तो वह एक जाति का काम करती हैं और अखिलेश आते हैं तो वह दूसरी जाति का काम करते हैं लेकिन मोदी जी आते हैं, योगी जी आते हैं तो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास होता है।'' उन्‍होंने कहा कि भाजपा ने उत्‍तर प्रदेश और बुंदेलखंड के विकास के लिए ढेर सारी योजनाओं को लागू किया है।

भाजपा नेता ने कहा ,‘‘ अभी अखिलेश बाबू बहुत गुस्‍सा हैं, इसके दो कारण हैं, एक तो मोदी जी ने तीन तलाक समाप्‍त कर दिया, दूसरा राममंदिर बन रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अखिलेश बाबू विरोध कर रहे हैं, अखिलेश बाबू तीन तलाक से आपका क्‍या लेना-देना है। हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी ने तो मुस्लिम महिलाओं को न्‍याय देने का कार्य किया है।’’

पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ कारसेवकों पर गोली किसने चलवाई थी, कल्‍याण सिंह की सरकार किसने गिराई थी? उनको (सपा प्रमुख) कैसे पसंद आएगा कि मंदिर बने, वह तो शेखचिल्‍ली के सपने देख रहे हैं कि हमें यूपी की जनता चुन देगी और हम राम जन्‍मभूमि का निर्माण बंद करा देंगे। अखिलेश बाबू, जितना जोर लगाना है, लगा लीजिए, रामलला के मंदिर के काम को कोई नहीं रोक सकता। ’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को तीन सौ से अधिक सीटें दिलाने का नारा देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कासगंज में उत्‍तर प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद किया। सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शाह ने कहा,‘‘पार्टी ने यहां मेरे ढेर सारे फोटो बाबूजी (कल्‍याण सिंह) के साथ लगाए हैं, बाबूजी अगर मेरा मार्गदर्शन नहीं करते तो 2014 (लोकसभा), 2017 (विधानसभा) और 2019 (लोकसभा) की विजय संभव ही नहीं थी।’’ 2017 के चुनाव में सहयोगियों के साथ मिलकर 403 सीटों में से 325 सीटों पर जीती थीं जबकि लोकसभा में भी दोनों बार भाजपा ने भारी जीत हासिल की।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: up elections 2022 Amit Shah attack Akhilesh yadav mayawati no one can stop the construction of Ram Temple in Ayodhya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे