आरपीएन सिंह ने भाजपा में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, कहा- हो सकता है मेरा भूत ज्वाइन कर रहा हो
By विशाल कुमार | Updated: December 12, 2021 11:01 IST2021-12-12T10:59:09+5:302021-12-12T11:01:51+5:30
मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि उत्तर प्रदेश के पड़रौना से आने वाले आरपीएन सिंह कांग्रेस को झटका देते हुए भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

कांग्रेस नेता आरपीए सिंह. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आज भाजपा में शामिल होने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने ऐसी खबरों का सिरे से खंडन किया है।
भाजपा में शामिल होने की खबरों पर आरपीएन सिंह ने कहा, 'मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है. मैं जयपुर रैली में स्वास्थ्य कारणों से नहीं गया जिसकी जानकारी मैंने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को पहले ही दे दी थी. मैं लखनऊ में भाजपा ज्वाइन नहीं कर रहा, हो सकता है मेरा भूत ज्वाइन कर रहा हो।'
दरअसल, मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि उत्तर प्रदेश के पड़रौना से आने वाले आरपीएन सिंह कांग्रेस को झटका देते हुए भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
खबरों के अनुसार, मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके आरपीएन सिंह रविवार सुबह भाजपा कार्यालय में जाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।
आरपीएन सिंह 1996, 2002 और 2007 में पड़रौना से कांग्रेस विधायक रह चुके हैं. 2009 में वह लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने. यूपीए सरकार में उन्होंने गृह राज्यमंत्री का पद भी संभाला. वह पेट्रोलियम, राजमार्ग और भूतल परिवहन मंत्री भी रहे हैं. उन्हें कांग्रेस ने झारखंड का प्रदेश प्रभारी भी बनाया।