यूपी मतगणना: करहल सीट से अखिलेश यादव की शानदार जीत, 61000 वोटों से दी भाजपा के एसपी सिंह बघेल को शिकस्त

By अनिल शर्मा | Published: March 10, 2022 04:53 PM2022-03-10T16:53:20+5:302022-03-10T17:05:17+5:30

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा की करहल सीट जीत हालिस कर ली है। सपा प्रमुख ने शुरुआती रुझानों में ही जबरदस्त बढ़त बनाई हुई थी।

up election result SP chief Akhilesh Yadav wins from Karhal seat defeats BJP SP Singh Baghel | यूपी मतगणना: करहल सीट से अखिलेश यादव की शानदार जीत, 61000 वोटों से दी भाजपा के एसपी सिंह बघेल को शिकस्त

यूपी मतगणना: करहल सीट से अखिलेश यादव की शानदार जीत, 61000 वोटों से दी भाजपा के एसपी सिंह बघेल को शिकस्त

Highlights करहल सीट अखिलेश यादव ने जबरदस्त जीत हालिस की हैअखिलेश यादव ने 61000 वोटों से भाजपा के एसपी सिंह बघेल को शिकस्त दी है

लखनऊः  समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा की करहल सीट जीत हालिस कर ली है। सपा प्रमुख ने शुरुआती रुझानों में ही जबरदस्त बढ़त बनाई हुई थी। अब नतीजें आ चुके हैं जिसके मुताबिक अखिलेश यादव ने यहां से जबरदस्त जीत हासिल की है। करहल निर्वाचन क्षेत्र से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 61000 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। यहां से अखिलेश के सामने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एसपी सिंह बघेल थे। अखिलेश पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

उधर, पहली बार यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी सीट से 1,02,000 वोटों से जीत गए हैं। आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की सुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला को 1 लाख 2 हजार वोटों से हराया है। समाजवादी पार्टी के अलावा योगी के सामने युवा दलित नेता और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी उतरे थे जिन्हें कुल 4877 वोट मिले।

रुझानों में भाजपा के मिलते बहुमत को लेकर सपा से बीजेपी में शामिल हुईं मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने कहा कि जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते थे उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है, मेरे विश्वास की प्रचंड जीत हुई है। जिस तरह से योगी जी ने इसे आत्मसात किया मुझे लगता है कि इससे अच्छी सरकार नहीं हो सकती। आज मैं सिर्फ एक ही नारा दूंगी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब के सब हैं भाजपाई।

Web Title: up election result SP chief Akhilesh Yadav wins from Karhal seat defeats BJP SP Singh Baghel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे