प्रियंका गांधी के बच्चों का इंस्टाग्राम हैक किए जाने आरोपों की जांच के लिए सरकार खुद दर्ज कराएगी शिकायत, कल प्रियंका ने लगाया था आरोप

By विशाल कुमार | Updated: December 22, 2021 11:22 IST2021-12-22T11:19:53+5:302021-12-22T11:22:09+5:30

विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग किए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने मंगलवार को कहा था, "फोन टैपिंग छोड़िए, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर रहे हैं। सरकार के पास और कुछ काम नहीं है क्या?"

up election priyanka gandhi childrens insta account it ministry | प्रियंका गांधी के बच्चों का इंस्टाग्राम हैक किए जाने आरोपों की जांच के लिए सरकार खुद दर्ज कराएगी शिकायत, कल प्रियंका ने लगाया था आरोप

प्रियंका गांधी के बच्चों का इंस्टाग्राम हैक किए जाने आरोपों की जांच के लिए सरकार खुद दर्ज कराएगी शिकायत, कल प्रियंका ने लगाया था आरोप

Highlightsकल यूपी में प्रियंका ने बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउँट हैक किए जाने का आरोप लगाया था।सरकार स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज करेगी।अब तक गांधी-वाड्रा परिवार द्वारा कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किए जाने के आरोपों की जांच के लिए सरकार स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज करेगी।

विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग किए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने मंगलवार को कहा था, "फोन टैपिंग छोड़िए, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर रहे हैं। सरकार के पास और कुछ काम नहीं है क्या?"

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने कहा है कि आरोपों की जांच के लिए सरकार द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर शिकायत दर्ज करेगी।

सूत्रों ने कहा कि इंस्टाग्राम से यह भी पता चला है कि अब तक गांधी-वाड्रा परिवार द्वारा कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और न ही प्रियंका गांधी के बच्चों के इंस्टाग्राम हैंडल पर कोई अनियमित गतिविधियां या पोस्टिंग की गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके फोन टैप कर रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उनकी बातचीत सुनते हैं।

उन्होंने ये आरोप आयकर विभाग द्वारा सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय और अखिलेश के करीबी माने जाने वाले तीन अन्य लोगों के आवासों पर छापेमारी करने के एक दिन बाद लगाए थे।

बता दें कि, विपक्ष इजरायली कंपनी एनएसओ के जासूसी स्पायवेयर पेगासस सॉफ्टवेयर का मुद्दा लगातार उठा रहा है और संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग कर रहा है और आरोप लगा रहा है कि सरकार विपक्ष, जजों, पत्रकारों, अधिकार कार्यकर्ताओं के साथ अपने भी लोगों की जासूसी कर रही है। 

फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की दलील को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। विपक्ष भी लगातार संसद में इस मामले पर बहस चाहता है लेकिन सरकार इनकार कर रही है।

वहीं, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था और उस पर बिटकॉइन को मंजूरी देने की घोषणा की गई थी।

Web Title: up election priyanka gandhi childrens insta account it ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे