यूपी चुनाव मतगणनाः 70,000 सिविल पुलिसकर्मी, 245 कंपनी, अर्ध सैनिक बल, 69 कंपनी पीएसी की तैनाती, हुड़दंग करनेवालों पर कठोर कार्रवाई

By अनिल शर्मा | Published: March 9, 2022 12:37 PM2022-03-09T12:37:21+5:302022-03-09T12:59:10+5:30

उत्तर प्रदेश के ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि मतगणना के दिन हुड़दंग करनेवालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

up election counting 70 000 civil police workers 245 company paramilitary forces 69 company PSE deployed | यूपी चुनाव मतगणनाः 70,000 सिविल पुलिसकर्मी, 245 कंपनी, अर्ध सैनिक बल, 69 कंपनी पीएसी की तैनाती, हुड़दंग करनेवालों पर कठोर कार्रवाई

यूपी चुनाव मतगणनाः 70,000 सिविल पुलिसकर्मी, 245 कंपनी, अर्ध सैनिक बल, 69 कंपनी पीएसी की तैनाती, हुड़दंग करनेवालों पर कठोर कार्रवाई

Highlightsउत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए 7 चरणों में डाले गए वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी उत्तर प्रदेश के ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि मतगणना के दिन हुड़दंग करनेवालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मतगणना के लिए लगभग 70,000 सिविल पुलिस के कर्मी, 245 कंपनी, अर्ध सैनिक बल तथा 69 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है

UP Election 2022  Counting Day: उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को होने जा रहे चुनाव मतगणना को लेकर प्रशासन अपनी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखेगी। उत्तर प्रदेश के ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि मतगणना के दिन हुड़दंग करनेवालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

प्रशांत कुमार ने इस बाबत जानकारी दी कि 10 मार्च की मतगणना के लिए लगभग 70,000 सिविल पुलिस के कर्मी, 245 कंपनी, अर्ध सैनिक बल तथा 69 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति अव्यवस्था या हुड़दंग करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उधर,  उत्तर प्रदेश की कानपुर देहात पुलिस ने मंगलवार को मतगणना के दिन गड़बड़ी करनेवालों को गोली मारने जैसी बात कही।कानपुर देहात के एसपी ने गड़बड़ी किए जाने पर Shoot At Sight यानी देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों की वोटिंग के बाद राज्य के सभी जिलाधिकारियों ने 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर अपनी कमर कस ली है।

यूपी में 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट डाले गए। इन सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान हुआ। 

Web Title: up election counting 70 000 civil police workers 245 company paramilitary forces 69 company PSE deployed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे