UP Election 2022: नेताओं की हार-जीत को लेकर दो गुटों ने बकायदा स्टांप पेपर पर बनवाया शर्त एग्रीमेंट, रखा 18 हजार रुपए कैश इनाम, गिरफ्तार

By आजाद खान | Published: February 14, 2022 07:21 AM2022-02-14T07:21:37+5:302022-02-14T07:22:51+5:30

UP Election 2022: पुलिस के मुताबिक, इस एग्रीमेंट के तहत जो जीतता उसे 18 हजार रुपए कैश मिलने वाले थे।

UP Election 2022 two ghaziabad loni area groups made stamp paper conditional agreement leaders victory defeat 18 thousand cash | UP Election 2022: नेताओं की हार-जीत को लेकर दो गुटों ने बकायदा स्टांप पेपर पर बनवाया शर्त एग्रीमेंट, रखा 18 हजार रुपए कैश इनाम, गिरफ्तार

UP Election 2022: नेताओं की हार-जीत को लेकर दो गुटों ने बकायदा स्टांप पेपर पर बनवाया शर्त एग्रीमेंट, रखा 18 हजार रुपए कैश इनाम, गिरफ्तार

Highlightsप्रत्याशियों की हार-जीत पर गाजियाबाद में दो गुटों द्वारा शर्त लगाने की खबर सामने आई है। यही नहीं दोनों ने बकायदा इसके लिए स्टांप पेपर भी बना लिया था।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और आज जहां दूसरी चरण के चुनाव होने वाले हैं, वहीं प्रत्याशियों की हार-जीत की चर्चा अभी से चलने लगी है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद में विधानसभा चुनाव में देखने को मिला है। यहां पर दो लोगों द्वारा अपने-अपने नेताओं की जीतने की इतनी होड़ लगी है ये लोग आपस में एग्रीमेंट ही कर लिए। यह एग्रीमेंट लोनी के लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी के रहने वाले अमित और इकबाल के बीच में बनी हैं। 

जानकारी के मुताबिक, दोनों गुटों का मानना था कि उनका नेता व प्रत्याशी जीतेगा, इस बात पर दोनों ने शर्त लगा लिया और यहां तक की बकायदा एक स्टांप पेपर पर इसका एग्रीमेंट भी करवा लिया। दोनों गुटों द्वारा बनाए गए इस एग्रीमेंट से लोग दंग रह गए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। 

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल एक एग्रीमेंट में यह बताया गया है कि गाजियाबाद में विधानसभा से कौन नेता इस बार जीतेगा, इसके लिए दो लोगों ने आपस में एक एग्रीमेंट बनवाया था। स्टांप पेपर पर बने इस एग्रीमेंट में जीतने वाले को 18 हजार रुपए मिलने का दावा किया गया है। देखते ही देखते यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। 

क्या लिखा था एग्रीमेंट में

एग्रीमेंट में दोनों गुटो ने लिखवाया था, "11 फरवरी, 2022 को 10 फरवरी को हुए लोनी विधानसभा चुनाव में दो पक्षों के मध्य शर्त अनुबंध पत्र का निर्माण हुआ है। अमित बैसला पुत्र रघुवीर बसंल निवासी लक्ष्मी गार्डन लोनी का दाव है कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर विजयी होंगे, जबकि इकबाल पुत्र वहीद निवासी लक्ष्मी गार्डन का कहना है कि इस चुनाव में एसपी-आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया विजयी होंगे।"

जीतने वाले को मिलेगा 18 हजार रुपए

इस एग्रीमेंट में आगे कहा गया है, "इसी बात को लेकर दोनों पक्षों की ओर से 18 हजार रुपये की शर्त तय की गई है।" आपको बता दें कि एग्रीमेंट के अनुसार, चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने के बाद दोनों में से जिस की जीत हुई होगी उसे 15 मार्च, 2022 को 18 हजार रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। इस बात की खबर मिलते ही लोनी बॉर्डर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Web Title: UP Election 2022 two ghaziabad loni area groups made stamp paper conditional agreement leaders victory defeat 18 thousand cash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे