UP Election 2022 Phase 6: छठे चरण के 10 जिलों में 3 बजे तक हुई 46.70 फीसदी वोटिंग, यहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान

By रुस्तम राणा | Published: March 3, 2022 04:33 PM2022-03-03T16:33:36+5:302022-03-03T17:02:36+5:30

अम्बेडकरनगर में सर्वाधिक 52. 40 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि बलरामपुर जिले में 42.67 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो सबसे कम है।

UP Election 2022 Phase 6 46.70 percent voters turnout recorded till 3 pm | UP Election 2022 Phase 6: छठे चरण के 10 जिलों में 3 बजे तक हुई 46.70 फीसदी वोटिंग, यहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान

UP Election 2022 Phase 6: छठे चरण के 10 जिलों में 3 बजे तक हुई 46.70 फीसदी वोटिंग, यहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान

Highlightsअम्बेडकरनगर में सर्वाधिक 52. 40 प्रतिशत हुआ मतदानबलरामपुर जिले में सबसे कम 42.67 प्रतिशत हुई वोटिंग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर आज हो रहे छठे के मतदान में अपराह्न 3 बजे तक 46.70 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अम्बेडकरनगर में सर्वाधिक 52. 40 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि बलरामपुर जिले में 42.67 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो सबसे कम है।

इन जिलों का भी जानिए हाल

इसके अलावा सिद्धार्थनगर 45.33, बस्ती में 46.49, संतकबीर नगर 44.67, महाराज गंज में 47.54, गोरखपुर में 46. 44, कुशीनगर 48.49, देवरिया 45.35, बलिया 46.48 प्रतिशत मतदान अपराह्न 3 बजे तक दर्ज किया गया है। इन दस जिलों में 46.70 फीसदी मतदान हुआ है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के भाग्य का फैसला आज

मालूम हो कि यूपी चुनाव सात चरण में संपन्न कराए जा रहे हैं। अब तक पांच चरण हो चुके हैं और आज छठे चरण का मतदान जारी है। इस चरण में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, स्‍वामी प्रसाद मौर्य, चंद्रशेखर आजाद समेत कई दिग्‍गज चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में कुल 676 प्रत्‍याशियों का भाग्‍य ईवीएम में बंद हो जाएगा।

1 बजे तक सभी दस जिलों में हुआ था 36.33 मतदान

इससे पहले 1 बजे तक सभी दस जिलों 36.33 मतदान हुआ था। इसमें बलिया में 36.27, बलरामपुर में 29.60, सिद्धार्थनगर में 36.51, महराजगंज में 35.39, बस्ती में 37.49, संतकबीरनगर में 34.33, गोरखपुर में 36.57, कुशीनगर में 39.33, अम्बेडकरनगर में 40.36 और देवरिया में 35.2 प्रतिशत मतदान हुआ था।

चुनाव का सातवां चरण 7 मार्च को होगा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का सातवां चरण 7 मार्च को होगा। इस तारीख को आखिरी चरण के मतदान होंगे। जबकि नतीजे 10 मार्च को आएंगे। मालूम हो कि चुनाव आयोग के द्वारा राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान संपन्न कराए जाने हैं।  

Web Title: UP Election 2022 Phase 6 46.70 percent voters turnout recorded till 3 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे