UP Election 2022: चुनावी रैलियों पर रोक के बावजूद भाजपा उम्मीदवार ने निकाली घोड़े पर बारात, वीडियो में डीजे के साथ डांस और पैसे उड़ाते दिखे; नोटिस जारी
By आजाद खान | Updated: February 1, 2022 08:10 IST2022-02-01T08:06:56+5:302022-02-01T08:10:36+5:30
UP Election 2022: भाजपा के उम्मीदवार पर कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन और रैलियों पर रोक के बावजूद रैली निकालने का आरोप लगा है।

UP Election 2022: चुनावी रैलियों पर रोक के बावजूद भाजपा उम्मीदवार ने निकाली घोड़े पर बारात, वीडियो में डीजे के साथ डांस और पैसे उड़ाते दिखे; नोटिस जारी
UP Election 2022:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं को अगल-अलग रूप में देखने को मिल रहा है। यहां पर बुलंदशहर सदर सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप चौधरी पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने घोड़े पर बैठकर चुनाव प्रचार के लिए बारात निकाली है। यही नहीं उम्मीदवार पर यह भी आरोप है कि वे सभी नियम कानून को ताक पर रख कर भाड़ी भिड़ जमा किए और समर्थकों के साथ मिलकर खूब नाच गाना किया है। इस प्रचार का वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने प्रदीप चौधरी को नोटिस भेज 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है।
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर भाजपा उम्मीदवार का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने समर्थकों के साथ भारी भिड़ में नाच गाना करते दिखाई दिए हैं। कोविड संबंधी दिशानिर्देशों और चुनाव आयोग की रैलियों पर रोक के बावजूद भी बुलंदशहर सदर सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप चौधरी ने रैली निकाली और वे समर्थकों के साथ नाचते हुए भी दिखाई दिए हैं। इसके बाद चुनाव आयोग ने सोमवार को उम्मीदवार को नोटिस भेज इस पर जवाब मांगा है। उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। वहीं 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।
राज्य में चुनाव आयोग ने रैलियों पर लगाया है रोक
निर्वाचन आयोग ने चुनाव वाले राज्यों में रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैली और जुलूस निकालने पर 11 फरवरी तक रोक लगाया है। इसके साथ ही कोरोना को देखते हुए स्वास्थ संबंधी दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। लेकिन भाजपा उम्मीदवार की इस रैली में सभी नियम कानून की धज्जियां उड़ गई है। इस पर जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि इस वीडियो को समाचार चैनल पर भी दिखाया जा रहा है कि कैसे भाजपा उम्मीदवार ने स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है।