UP Election 2022: भाजपा विधायक और उनके 27 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज, चुनाव संहिता एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने का आरोप
By विशाल कुमार | Updated: January 16, 2022 13:21 IST2022-01-16T13:14:14+5:302022-01-16T13:21:19+5:30
पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद की गई जिसमें मेघना चंदन गांव में कथित तौर पर उत्तर प्रदेश की पुरकाजी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक प्रमोद उतवल की जनसभा के दौरान ‘खिचड़ी’ वितरण होता दिख रहा है।

UP Election 2022: भाजपा विधायक और उनके 27 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज, चुनाव संहिता एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने का आरोप
मुजफ्फरनगर (यूपी): उत्तर प्रदेश की पुरकाजी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक प्रमोद उतवल और उनके 27 समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता और कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद की गई जिसमें मेघना चंदन गांव में कथित तौर पर उनकी जनसभा के दौरान ‘खिचड़ी’ वितरण होता दिख रहा है।
पुरकाजी पुलिस थाने के उप-निरीक्षक लोकेश सिंह ने कहा कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत शनिवार शाम को मामला दर्ज किया गया।
इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व उनके समर्थकों पर भी रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।
वहीं, भाजपा छोड़कर आने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य सहित योगी सरकार के तीन मंत्रियों और भाजपा के कई विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के मामले में सपा के 2500 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में होंगे। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के डिजिटल और ऑनलाइन तरीकों पर जोर देते हुए पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा करते हुए कोविड चिंताओं के मद्देनजर 22 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया है।