लाइव न्यूज़ :

चुनाव में खदेड़ा होवे' तो होगा ही, यूपी से भाजपा का सफाया भी होगा; आजमगढ़ में गरजे अखिलेश यादव

By अनिल शर्मा | Updated: October 29, 2021 10:37 IST

Open in App
ठळक मुद्दे भाजपा ने उत्तर प्रदेश को समस्‍याओं का प्रदेश बना दिया हैः अखिलेश यादव सपा प्रमुख ने कहा, किसान हक मांग रहे थे तो टायर तले कुचल दियाअखिलेश-राजभर ने 'खेला होबे' के नारे की तर्ज पर यूपी के आगामी विस चुनाव में 'खदेड़ा होवे' का नारा दिया

आजमगढ़/लखनऊ।  समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष  और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का उत्तर प्रदेश से सफाया हो जाएगा। सपा प्रमुख ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आजमगढ़ के दुर्गा जी इंटर कॉलेज में मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, आजमगढ़ समाजवादी लोगों का गढ़ है और इस बार ऐसा कुछ होगा जिसकी भाजपा ने कल्पना भी नहीं की होगी।

भाजपा का सफाया होगा क्योंकि इन लोगों ने आपकी नौकरी का सफाया किया है

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का सफाया होगा क्योंकि इन लोगों ने आपकी नौकरी का सफाया किया है। सपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव गठबंधन कर लड़ने का औपचारिक ऐलान किया था। सुभासपा के 19वें स्थापना दिवस के मौके पर यहां आयोजित 'वंचित, पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक भागीदारी महापंचायत' में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सुभासपा के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा दिए गए 'खेला होबे' के नारे की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 'खदेड़ा होवे' का नारा दिया

 भाजपा ने उत्तर प्रदेश को समस्‍याओं का प्रदेश बना दिया है

आजमगढ़ में किसानों से मुखातिब होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि किसान भाइयों बताओ आप भाजपा का सफाया करोगे कि नहीं, आपकी फसल चौपट हो गई, नौकरी/रोजगार हैं नहीं, नौजवान क्या सपने देखें, जब तक नौजवान सपने नहीं देखेगा तब तक देश तरक्की नहीं कर सकता है। सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश को समस्‍याओं का प्रदेश बना दिया है। मैंने अपनी सरकार में नई पीढ़ी को लैपटॉप दिया। मैंने कहा था कि जब कोई नया सपना देखोगे तो यह लैपटॉप मदद करेगा। किसी भी गांव में चले जाओगे तो कोई न कोई बच्चा जरूर मिल जाएगा जिसके पास हमारा दिया लैपटॉप होगा और उसे ऑन करोगे तो आज भी नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और हम ही लोग नजर आएंगे।

आजमगढ़ के मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि यह जो बच्चे बैठे हैं, सभी मेधावी छात्र हैं, जिन्होंने अपने परिश्रम से, अपनी मेहनत से, कठिन परीक्षा को पास कर सबसे अच्छे नंबर प्राप्त किए हैं। जिस समय इनका रिजल्ट और परिणाम आया मुझे लगा कि सरकार के लोग इन बच्चों का सम्मान करने का काम करेंगे। मुझे इसलिए भी लगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र मैंने पढ़ा था। भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में लिखा है कि जो बच्चे आगे पढ़ने जाएंगे उनको लैपटॉप दिया जाएगा, टैबलेट दिए जाएंगे और साथ ही साथ डेटा भी फ्री दिया जाएगा, उन संस्थानों को वाईफाई से जोड़ा जाएगा। आज लगभग साढ़े चार साल पूरे हो गए, इनका कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। राज्य की 24 करोड़ जनता इन्हें ढूंढ रही है।’

किसान हक मांग रहे थे तो टायर तले कुचल दिया

सपा प्रमुख ने कहा, ‘बाबा मुख्‍यमंत्री (योगी आदित्‍यनाथ) बहुत चिंतित हैं, बहुत सोच विचार में पड़ गये हैं कि कौन आ रहा है, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इस बार राज्य की जनता ने, 24 करोड़ लोगों ने तय किया कि झूठा वादा करने वालों का हटाना है। यादव ने कहा कि सपा की सरकार आएगी तो मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह नाम बदलने वाली, रंग बदलने वाली, शिलान्यास का शिलान्यास और उद्घाटन का उद्घाटन करने वाली सरकार है। लखीमपुर में हुई हिंसा की ओर इशारा करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, ‘किसान हक मांग रहे थे तो टायर तले कुचल दिया और गृह राज्य मंत्री ने कानून को कुचल दिया। ये दोबारा आ गये तो बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के बनाये हमारे संविधान को भी कुचल देंगे, इसलिए 2022 में भाजपा का सफाया करना है।’

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का अखिलेश यादव पर पलटवार

वहीं इस मुद्दे पर बिना किसी का नाम लिए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, ‘चुनावी भाषण एक बात है। ऐसा लगता है कि उन्होंने उचित जानकारी की कमी के कारण यह बयान दिया है।’’ शर्मा ने कहा, ‘योगी को ई-कैबिनेट रखने का श्रेय दिया जाता है और सरकार ने इस साल फरवरी में विधानसभा में एक ई-बजट पेश किया। सपा विधायकों ने ई-बजट का बहिष्कार किया क्योंकि वे तकनीकी जानकारी के अभाव के कारण प्रशिक्षण सत्र में आने में विफल रहे थे।

टॅग्स :अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टीउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावओम प्रकाश राजभरBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें