UP Election 2022: "रोड नहीं तो वोट नहीं'', कुल्ला हबीबपुर गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा की
By भाषा | Updated: January 22, 2022 19:17 IST2022-01-22T19:15:28+5:302022-01-22T19:17:26+5:30
UP Election 2022: एटा सदर सीट से भाजपा के विपिन वर्मा डेविड मौजूदा विधायक हैं, जिन्हें पार्टी ने दोबारा मैदान में उतारा है।

नागरिकों ने भी समस्या के समाधान न होने तक मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की है।
UP Election 2022: एटा सदर विधानसभा क्षेत्र के सकीट ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कुल्ला हबीबपुर गांव के निवासियों ने सामूहिक रूप से चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन् के दौरान वे "रोड नहीं तो वोट नहीं'' का नारा लगाते हुए नजर आए।
करीब एक हजार से अधिक आबादी वाले कुल्ला हबीबपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि बरसात के समय सड़क पर पानी भर जाता है और लोगों को परेशानी होती है, अभी तक कई लोगों को पानी व सड़ पर गिरने से चोट भी लग चुकी है। उन्होंने बताया कि ‘‘ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि व आला अधिकारियों से कई बार शिकायतें की व निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र दिये, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
इसलिए गांव वालों ने फैसला किया है कि वोट उसी को करेंगे जो सड़क सही कराएगा।’’ वहीं मुख्यालय स्थित कांशीराम कालोनी में जलभराव की समस्या को लेकर वहां के नागरिकों ने भी समस्या के समाधान न होने तक मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की है। दोनों ही स्थानों पर लोगों ने बहिष्कार किये जाने के बैनर लगाकर एलान किया हैं।
इस बारे में उप जिलाधिकारी (सदर) शिव कुमार सिंह ने बताया कि एटा की कांशीराम कॉलोनी में जल भराव की समस्या को लेकर वहां के नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया है साथ ही चुनाव के बहिष्कार की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों स्थानों पर तहसीलदार को भेजकर मामले की जांच कराई जा रही हैं और उनकी समस्या का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा।