UP Elcection 2022: अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर लगाया आरोप, बोले- सीएम ने जेल में माफिया डॉन से की तीन घंटे तक मुलाकात

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 30, 2022 06:18 PM2022-01-30T18:18:37+5:302022-01-30T18:25:01+5:30

अखिलेश यादव ने जोर देते हुए कहा कि वह (योगी आदित्यनाथ) उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने जेल में जाकर एक अपराधी के साथ तीन घंटे तक बातचीत की।

UP Elcection 2022: Akhilesh Yadav accuses Yogi Adityanath, says CM went to jail and met mafia don for three hours | UP Elcection 2022: अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर लगाया आरोप, बोले- सीएम ने जेल में माफिया डॉन से की तीन घंटे तक मुलाकात

UP Elcection 2022: अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर लगाया आरोप, बोले- सीएम ने जेल में माफिया डॉन से की तीन घंटे तक मुलाकात

Highlightsबीजेपी बार-बार आरोप लगा रही है कि समाजवादी पार्टी का संबंध गैंगस्टर और माफिया के साथ हैअखिलेश यादव ने ऐसे आरोपों को नकारते हुए कहा, मेरा किसी माफिया के साथ कोई संबंध नहीं हैअखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में अपराधियों और अधिकारियों में भयानक गठजोड़ चल रहा है

लखनऊ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चल रहे राजनैतिक दलों के सियासी घमासान में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर काफी गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाये हैं।

टीवी टुडे समूह से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जेल में गुपचुप तरीके से एक माफिया डॉन से तीन घंटे तक मुलाकात की है।

जब पत्रकार ने उनसे इस बात का तथ्य पेश करने के लिए कहा तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैं आपके माध्यम से आरोप लगा रहा हूं, आप चाहें तो मेरे द्वारा लगाये जा रहे आरोप की जांच कर सकते हैं।

इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव ने जोर देते हुए कहा कि वह (योगी आदित्यनाथ) उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने जेल में जाकर एक अपराधी के साथ तीन घंटे तक बातचीत की।

अखिलेश यादव ने यह गंभीर आरोप उस वक्त लगाया है जब आज से ठीक 11वें दिन यानी 10 फरवरी को मतदान शुरू होने वाले हैं। अखिलेश यादव ने बातचीत में कहा कि बीजेपी बार-बार आरोप लगा रही है कि समाजवादी पार्टी का संबंध गैंगस्टर और माफिया के साथ है। पता नहीं कैसे वो लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि हमारा गैंगस्टर से करीबी रिश्ता है लेकिन मैं साफ कर दूं कि मेरा किसी भी माफिया के साथ कोई भी संबंध नहीं है।

इसके बाद मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथित माफिया कनेक्शन पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे बाबा सीएम के बारे में क्या राय है?

अखिलेश यादव ने बातचीत में दावा किया कि वर्तमान योगी सरकार धनंजय सिंह (जौनपुर से पूर्व सांसद) जैसे अपराधियों के प्रति बहुत नरम है, जो सरेआम उत्तर प्रदेश में घूम रहे हैं।

धनंजय सिंह की बात को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वह 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी हैं। भला कैसे जौनपुर में बिना किसी भय के फ्री होकर क्रिकेट खेल सकते हैं? क्या सरकार और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है? जेल में पैकेटबंद खाना भेजा जा रहा है। आखिर यह सब कैसे हो रहा है? 

सपा सुप्रीमो ने कहा कि संजय चौहान जब चंदौली से चुनाव लड़ रहे थे, तब किसने माफियाओं की बैठक बुलाई थी? क्या उसमें भाजपा के नेता शामिल नहीं थे?

अखिलेश यादव ने सूबे की कानून व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कहा और आरोप लगाया कि यूपी में अपराधियों और अधिकारियों में एक भयानक गठजोड़ चल रहा है, जिसे यूपी की जनता इस चुनाव में तोड़ने का काम करेगी।

वहीं अखिलेश यादव के इन आरोपों के उलट प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में आयोजित कई जनसभाओं को संबोधित किया और कहा कि यदि आप चाहते हैं कि दंगाइयों और माफियाओं की संपत्ति पर बुलडोजर चले तो भाजपा को वोट दें। कुछ माफिया उम्मीदवार अभी अपनी भुजाएं फड़का रहे हैं, लेकिन 10 मार्च के बाद वे सभी थानों में जाकर रहम की भीख मांगेंगे।

Web Title: UP Elcection 2022: Akhilesh Yadav accuses Yogi Adityanath, says CM went to jail and met mafia don for three hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे