उप्र: चालक तथा गार्ड की सूझबूझ से कासगंज-फर्रुखाबाद यात्री ट्रेन में सवार लोग बाल बाल बचे

By भाषा | Published: December 27, 2021 01:25 PM2021-12-27T13:25:52+5:302021-12-27T13:25:52+5:30

UP: Due to the understanding of the driver and the guard, the passengers of the Kasganj-Farrukhabad passenger train narrowly escaped | उप्र: चालक तथा गार्ड की सूझबूझ से कासगंज-फर्रुखाबाद यात्री ट्रेन में सवार लोग बाल बाल बचे

उप्र: चालक तथा गार्ड की सूझबूझ से कासगंज-फर्रुखाबाद यात्री ट्रेन में सवार लोग बाल बाल बचे

फर्रुखाबाद (उप्र), 27 दिसंबर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कासगंज-फर्रुखाबाद यात्री ट्रेन में सवार लोग चालक और गार्ड की सूझबूझ से बाल बाल बच गए।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि फर्रुखाबाद आ रही कासगंज-फर्रुखाबाद यात्री ट्रेन रविवार देर रात, जब हथियापुर रेलवे क्रासिंग के निकट गेट संख्या-158 के पास पंहुची, तो उसमें से भीषण आग की लपटे निकलती देखी गई। ट्रेन के चालक और मौके पर मौजूद गार्ड ने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रेन वहीं रोक दी और आग की चपेट में आए डिब्बे को ट्रेन से अलग करवाया।

उन्होंने बताया कि रेल कर्मियों के पास मौजूद अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया और फिर दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। ट्रेन की जिस बोगी में आग लगी थी, उसमें कोई यात्री मौजूद नहीं था। ट्रेन के चालक और गार्ड की मुस्तैदी की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।

रेलवे के मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इज्ज़त नगर के मंडलीय रेल प्रबंधक ने मामले की जांच के लिए एक दल का गठन किया है। जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Due to the understanding of the driver and the guard, the passengers of the Kasganj-Farrukhabad passenger train narrowly escaped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे