लखनऊ:उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मेरठ में बुधवार को 26 नए मामलों के साथ सक्रिय मामलों का आंकड़ा 115 तक पहुंच गया.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अखिलेश मोहन ने कहा कि 63 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम लोगों से साफ-सफाई रखने की उम्मीद कर रहे हैं. प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1440480976426078220
बता दें कि, मेरठ में डेंगू के अब तक करीब 250 मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले सोमवार को 18 नए मामले सामने आए थे.
उत्तर प्रदेश में सबसे पहले फिरोजाबाद में डेंगू के मामले सामने आए थे और वहां अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके साथ ही गाजियाबाद, मथुरा, कानपुर जैसे जिलों में भी डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
इसको देखते हुए ही हाल ही में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा था कि सरकार डेंगू को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.