योगी ने पीएम मोदी को ‘चैम्पियन्स ऑफ द अर्थ अवॉर्ड’ के लिए दी बधाई, बोले- विश्व पटल पर भारत की पहचान प्रधानमंत्री की देन

By भाषा | Published: October 3, 2018 03:45 PM2018-10-03T15:45:58+5:302018-10-03T15:45:58+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र के प्रयास से ही संयुक्त राष्ट्र में प्रतिवर्ष 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

UP CM yogi adityanath congratulate pm narendra modi for champion the earth award | योगी ने पीएम मोदी को ‘चैम्पियन्स ऑफ द अर्थ अवॉर्ड’ के लिए दी बधाई, बोले- विश्व पटल पर भारत की पहचान प्रधानमंत्री की देन

योगी ने पीएम मोदी को ‘चैम्पियन्स ऑफ द अर्थ अवॉर्ड’ के लिए दी बधाई, बोले- विश्व पटल पर भारत की पहचान प्रधानमंत्री की देन

लखनऊ,तीन अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र के ‘चैम्पियन्स ऑफ द अर्थ अवॉर्ड’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है।

मोदी को यह पुरस्कार बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस द्वारा प्रदान किया गया। एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि प्रधानमंत्री का पर्यावरण के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण है, जिसकी सराहना पूरे विश्व में हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों का परिणाम है कि आज भारत की पहचान विश्व पटल पर देखने को मिल रही है।

प्रधानमंत्री के प्रयास से ही संयुक्त राष्ट्र में प्रतिवर्ष 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसी प्रकार यूनेस्को द्वारा कुम्भ को ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ की सूची में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ तथा ‘नमामि गंगे परियोजना’ के माध्यम से प्रधानमंत्री ने देशवासियों को स्वच्छ और संतुलित पर्यावरण के साथ ही स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित कराने का सफल प्रयास किया है। ‘स्वच्छ भारत मिशन’ कार्यक्रम की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) ने भी की है। गौरतलब है कि ‘चैम्पियन्स ऑफ द अर्थ अवॉर्ड’ की घोषणा न्यूयॉर्क सिटी में 73वें संयुक्त राष्ट्र आम सभा के सत्र में की गई थी।

Web Title: UP CM yogi adityanath congratulate pm narendra modi for champion the earth award

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे