मोहम्मद अख़लाक़ के गांव में सीएम योगी ने कहा- सरकार तुष्टिकरण नहीं, सबके लिए काम करती है

By भाषा | Published: April 1, 2019 06:48 AM2019-04-01T06:48:59+5:302019-04-01T06:48:59+5:30

आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर जाति के आधार पर लोगों को बांटने और ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ करने का आरोप लगाया। 

UP CM says BJP doesn't play appeasement politics | मोहम्मद अख़लाक़ के गांव में सीएम योगी ने कहा- सरकार तुष्टिकरण नहीं, सबके लिए काम करती है

मोहम्मद अख़लाक़ के गांव में सीएम योगी ने कहा- सरकार तुष्टिकरण नहीं, सबके लिए काम करती है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के बिसहड़ा गांव में एक रैली में कहा कि मोदी सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए काम करती है।

इसी गांव में 2015 में मोहम्मद अखलाक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।

आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर जाति के आधार पर लोगों को बांटने और ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ करने का आरोप लगाया। 

उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सिर्फ अपने परिवारों के विकास के लिए काम करती हैं।

आदित्यनाथ ने रैली में कहा, ‘‘ मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, हमारी सरकार ने कहा था कि यह किसी व्यक्ति, परिवार, जाति या धर्म के लिए काम नहीं करेगी, बल्कि गांवों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों और समाज के हर तबके लिए काम करेगी।’’ 

इस रैली में विशाल राणा समेत पीट-पीट करने हत्या करने के तीन-चार आरोपी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिना रोक टोक के राज्य में अवैध बूचड़खाने चल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘ कौन नहीं जानता बिसहाड़ा में क्या हुआ? सबको पता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ कितने शर्म की बात है कि समाजवादी सरकार ने तब भावनाओं को दबाने की कोशिश की और मैं कह सकता हूं कि हमारी सरकार बनते ही हमने अवैध बूचड़खानों को बंद कराया।’’ 
 

Web Title: UP CM says BJP doesn't play appeasement politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे