बुलंदशहर: सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव पर सिकंदराबाद थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने बताया कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी व लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव पर बिना अनुमति रोड शो करने, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ नेता जितेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव सिकंदराबाद सीट से सपा-रालोद गठबंधन की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक रोड शो निकाला था जिसमें कोविड नियमों की अनदेखी की गई थी। इसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एआरओ राकेश कुमार ने राहुल यादव को नोटिस देकर जवाब मांगा था। राहुल यादव की तरफ से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद उनपर ये कार्रवाई की गई है।
2017 के विस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे राहुल यादव
साल 2017 में भी राहुल यादव ने सिकंदराबाद सीट से ही चुनाव लड़ा था। तब वह तीसरे नंबर पर आए थे। भाजपा की विमला सोलंकी ने यहां से चुनाव जीता था। उन्हें 1,04,956 वोट मिला था वहीं राहुल यादव को महज 48,910 वोट हासिल हुए थे। वोट के मामले में राहुल यादव बसपा के प्रत्याशी इमरान अंसारी से भी पीछे रहे थे। इस बार भाजपा ने यहां से लक्ष्मीराज को अपना प्रत्याशी बनाया है।