उप्र: व्यापारी से नकदी, लैपटॉप लूटा
By भाषा | Updated: October 9, 2021 22:45 IST2021-10-09T22:45:11+5:302021-10-09T22:45:11+5:30

उप्र: व्यापारी से नकदी, लैपटॉप लूटा
बिजनौर, नौ अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शनिवार रात को व्यापारी पर हमला कर तीन बदमाश 2.40 लाख रुपये और लैपटॉप लूटकर फरार हो गये।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब आठ बजे आढ़त व्यापारी राजीव अग्रवाल अपने घर सिविल लाइंस स्थित पीएनबी के निकट पहुंचे थे, तभी तीन बदमाशों ने उनके सिर पर किसी चीज से हमला किया और 2.40 लाख रुपये और लैपटॉप लूटकर फरार हो गये। पुलिस ने बदमाशों की तलाश मे तीन टीमें लगाई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।