लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा बजट पेश किया जा रहा है। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सदन में यूपी बजट 2023 बुधवार को पेश कर रहे हैं। इस दौरान यूपी सरकार ने महिलाओं के लिए इस बजट में बहुत कुछ खास योजनाएं बनाई है, जिनके बारे में सदन में सभी को अवगत कराया गया है।
वित्त मंत्री ने सदन में बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 1,050 करोड़ रुपये के प्रावधान की घोषणा की है। यूपी बजट 2023 में योगी सरकार ने हर वर्ग की महिलाओं के लिए घोषणा की है। बजट में निराश्रित विधवाओं के लिए 4,032 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।
यूपी बजट 2023 में सभी वर्गों की लड़कियों के विवाह के लिए सामूहिक विवाह योजना के लिए 600 करोड़ के प्रस्ताव की घोषणा की गई है। वहीं, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए विवाह अनुदान योजना के तहत 150 करोड़ प्रावधान प्रस्तावित किया गया था।
अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास जारी-वित्त मंत्री
सदन में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य में हो रहे अपराधों को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाए जाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों में कमी आई है। जिसमें दहेज से मृत्यु में 15.81%, बलात्कार में 21.75% व अपहरण में 9.17% की कमी आई है।
मालूम हो कि अपने बजट के भाषण में वित्त मंत्री ने हाल ही में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का जिक्र किया और कहा कि इसके तहत लगभग 33.50 लाख करोड़ रुपये के 19,000 एमओयू हुए। देश के सकल घरेलू उत्पाद में राज्य का योगदान 8 प्रतिशत से अधिक है। वर्ष 2021-2022 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद में 16.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो की देश के विकास दर से अधिक थी।
उन्होंने कहा कि जीएसडीपी में वृद्धि दर वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए 19 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। वैश्विक मंदी के दौर में राज्य की अर्थव्यवस्था की विकास दर उत्साहजनक है। वित्त मंत्री ने कहा कि 2017 से पहले बेरोजगारी दर 14.4% थी, आज यह घटकर लगभग 4.2% रह गई है।
बता दें कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात्र छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान करने के लिए 3,600 करोड़ रुपये के प्रावधान की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप नीति के लिए 60 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है। मंत्री ने कहा कि यूपी बजट में यूपी पर्यटन नीति 2022 के तहत अगले 5 वर्षों में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य रखा गया है, जिससे 20 हजार नौकरियों का सृजन होगा।