यूपी बोर्ड के छात्र छात्राओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है। जल्दी ही यूपी बोर्ड दसवीं कक्षा के छात्रों का परिणाम जारी हो सकता है।
हम आपको यहां बताएंगे कि छात्र अपना परीक्षा परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in से कैसे चेक कर पाएंगे? यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम को लेकर अभी कोई तिथि घोषित नहीं की है, लेकिन बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जल्द ही एक दो दिन में जारी किये जा सकते हैं।
बोर्ड के अधिकारी के अनुसार परीक्षा परिणाम को 15 जुलाई तक जारी करने की सम्भावना है। इस बीच परीक्षा परिणाम दिखाने वाली अधिकारिक वेबसाइट UPMSP ने कक्षा दसवीं के लिंग को सक्रिय कर दिया है।
दसवीं के छात्र कैसे चेक कर पाएंगे अपना रिजल्ट
सबसे पहले छात्रों को ---upmsp.edu.in पर लॉग इन करना होगा।
होम पेज पर दिए गए इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन टैब पर क्लिक करना होगा।
छात्रों को यहां अपना 10 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
इसके बाद सर्च रोल नम्बर पर क्लिक करना होगा।
रोल नंबर दर्ज करने के बाद एंटर करके छात्र अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। किसी भी समस्या या सवाल के लिए छात्र यूपी बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट पर भी विज़िट कर सकते हैं।