UP: योगी के विधायक ने दिया विवादित बयान, कहा- अधिकारियों और कर्मचारियों से अच्छी तो वेश्याएं हैं

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 6, 2018 09:30 IST2018-06-06T09:30:22+5:302018-06-06T09:30:22+5:30

यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ के विधायकों के विवादित बयान थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। विवादित बयान देने वालों की लिस्ट नें सबसे ऊपर नाम बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का ही आता है।

up bjp mla surendra singh controversial statement prostitute compare officials | UP: योगी के विधायक ने दिया विवादित बयान, कहा- अधिकारियों और कर्मचारियों से अच्छी तो वेश्याएं हैं

UP: योगी के विधायक ने दिया विवादित बयान, कहा- अधिकारियों और कर्मचारियों से अच्छी तो वेश्याएं हैं

लखनऊ, 6 जून: यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ के विधायकों के विवादित बयान थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। विवादित बयान देने वालों की लिस्ट नें सबसे ऊपर नाम बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का ही आता है। अपने बड़बोले अंदाज में एक बार फिर से उन्होंने विवादित बयान दिया है। विधायक सुरेंद्र सिंह ने अब अधिकारियों और कर्मचारियों की तुलना वेश्याओं से करते हुए एक और विवादास्पद बयान दे दिया है।

खबर के अनुसार एक कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने अधिकारियों और कर्मचारियों की तुलना वैश्याओं से करते हुए कहा है कि इन अधिकारियों और कर्मचारियों से तो अच्छी वेश्याएं हैं जो पैसा लेकर नाचने के लिए तैयार हो जाती हैं, लेकिन सरकारी कर्मचारी और अधिकारी तो पैसा लेकर भी काम नहीं करते। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि  अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी घूस मांगता है तो उनको घूसा मारो और नहीं मानता है तो जूता मारो। योगी के ये विधायक तहसील कार्यालय पर समाधान दिवस के दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर जनता को संबोधित करने पहुंचे थे जहां ये बयान दिया है।


पहले भी दिए हैं विवादित बयान

 इससे पहले उन्नाव गैंगरेप मामले पर उन्होंने  आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का बचाव किया और  कहा था कि 'कोई भी तीन बच्चों की मां के साथ रेप नहीं कर सकता, ये संभव नहीं है ये उनके खिलाफ महज एक साजिश है।  

इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सुरेंद्र सिंह ने अप्रैल माह में शूर्पणखा बताया था।सुरेंद्र सिंह ने अपने भाषण में कहा था कि ममता बनर्जी शूर्पणखा की भूमिका में हैं, ध्यान रखिएगा कि शूर्पणखा का अंत करने वाला लक्ष्मण पैदा हो गया है, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी शूर्पणखा की नाक काटेगी और इस सबमें कांग्रेस पार्टी रावण की भूमिका निभा रही है।
 

Web Title: up bjp mla surendra singh controversial statement prostitute compare officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे