यूपी: भाजपा नेता की महिलाओं को हिदायत- शाम 5 बजे अंधेरा होने के बाद थाने कभी मत जाना

By विशाल कुमार | Published: October 23, 2021 11:28 AM2021-10-23T11:28:43+5:302021-10-23T11:34:07+5:30

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने कहा कि थानों में एक महिला अधिकारी और सब-इंस्पेक्टर जरूर बैठती हैं, लेकिन एक बात मैं जरूर कहूंगी कि शाम 5 बजे अंधेरा होने के बाद थाने कभी मत जाना.

up bjp leader baby rani maurya women security police stations | यूपी: भाजपा नेता की महिलाओं को हिदायत- शाम 5 बजे अंधेरा होने के बाद थाने कभी मत जाना

भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव बेबी रानी मौर्य.

Highlightsभाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य वाराणसी में वाल्मीकी महोत्सव को संबोधित कर रही थीं.उन्होंने कहा कि अगले दिन सुबह अपने भाई, पति या पिता को लेकर ही थाने जाना.

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जहां कांग्रेस प्रदेश में महिला सुरक्षा को जोरशोर से उठा रही है तो वहीं भाजपा की एक वरिष्ठ महिला नेता ने ही ऐसा बयान दिया है जिससे उनकी ही सरकार के महिला सुरक्षा के दावों पर सवाल उठने लगे हैं.

पूर्व राज्यपाल और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने वाराणसी में आयोजित वाल्मीकी महोत्सव कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि थानों में एक महिला अधिकारी और सब-इंस्पेक्टर जरूर बैठती हैं, लेकिन एक बात मैं जरूर कहूंगी कि शाम 5 बजे अंधेरा होने के बाद थाने कभी मत जाना. अगर जरूरी हो तो अगले दिन सुबह जाना और अपने साथ भाई, पति या पिता को लेकर ही थाने जाना.

उनके इस बयान के बाद प्रदेश में ही नहीं बल्कि पुलिस थानों में ही महिलाओं के सुरक्षित न होने के दावों को बल मिलने लगा है.

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए सरकार ने बहुत काम किया है और व्यवस्था में बदलाव भी हुआ है.

उनके इस बयान पर विपक्ष उत्तर प्रदेश में महिलाओं के सुरक्षा के दावों पर सवाल उठाना लगा है. कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. यूपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने लिखा कि योगी आदित्यनाथ आप जो महिला सुरक्षा का ढोल पीट रहे थे उसी ढोल की पोल पूर्व राज्यपाल और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी मौर्या जी बनारस में खोल रही हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती के जाटव वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए भाजपा ने मौर्य को दलित चेहरे के रूप में पेश करना शुरू कर दिया है. दलित मतदाता मायावती के राजनीति आधार हैं.

Web Title: up bjp leader baby rani maurya women security police stations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे