UP BJP: लोकसभा चुनाव हार की जिम्मेदारी लेता हूं, भूपेन्द्र चौधरी ने कहा- नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं, पीएम मोदी से मुलाकात की

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 17, 2024 17:26 IST2024-07-17T17:24:50+5:302024-07-17T17:26:20+5:30

UP BJP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 10 निर्वाचन क्षेत्रों में आगामी विधानसभा उपचुनावों पर चर्चा के लिए लखनऊ में अपने आवास पर राज्य के मंत्रियों से मुलाकात के कुछ घंटों बाद आया है।

UP BJP chief Bhupendra Chaudhary meets PM Modi I take responsibility Lok Sabha election defeat results not expected amid buzz over his replacement | UP BJP: लोकसभा चुनाव हार की जिम्मेदारी लेता हूं, भूपेन्द्र चौधरी ने कहा- नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं, पीएम मोदी से मुलाकात की

file photo

Highlightsसंगठन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।बीजेपी अध्यक्ष बदला जा सकता है।संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव हैं।

UP BJP: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं। चौधरी ने कहा कि नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आए। सत्तारूढ़ भाजपा ने खराब प्रदर्शन करते हुए 33 सीटों पर सिमट गई, जो कि 2019 से 29 सीट कम है। इस बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राज्य में उपचुनाव से पहले अहम बैठक नई दिल्ली में एक घंटे तक चली। चौधरी ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा संगठन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। माना जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष बदला जा सकता है।

भगवा पार्टी इस पद के लिए किसी दलित चेहरे को तरजीह दे सकती है। यह घटनाक्रम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 10 निर्वाचन क्षेत्रों में आगामी विधानसभा उपचुनावों पर चर्चा के लिए लखनऊ में अपने आवास पर राज्य के मंत्रियों से मुलाकात के कुछ घंटों बाद आया है। समाजवादी पार्टी (SP) के साथ 37 सीटों पर जीत हासिल की। कांग्रेस ने छह सीटों पर जीत हासिल की।

केशव प्रसाद मौर्य ने दोहराया, ‘संगठन सरकार से बड़ा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को दोहराया कि ‘संगठन सरकार से बड़ा है और वह कार्यकर्ताओं के दर्द को अपना मानते हैं क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी का गौरव होते हैं। मौर्य ने बीते रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्यसमिति की बैठक के दौरान भी यह बात कही थी। उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को ‘एक्स’ पर कहा, “संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है।

संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव हैं।” मौर्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कथित तल्खी और उपमुख्यमंत्री द्वारा नयी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के एक दिन बाद यह पोस्ट किया गया। हालांकि अब तक न तो भाजपा ने और न ही मौर्य ने इस मुलाकात के बारे में कोई बयान दिया है।

बुधवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर राज्य सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मौर्य और आदित्यनाथ के बीच खींचतान को लेकर पूछे गये एक सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मौर्य ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा था, “मैं हमेशा कहता था और आज भी इस प्रदेश कार्यसमिति में यहां संगठन के वरिष्ठतम नेतृत्व के सामने कह रहा हूं कि संगठन सरकार से बड़ा है।

संगठन सरकार से बड़ा है, बड़ा था और हमेशा बड़ा रहेगा।” उन्होंने कहा, “भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते यहां जितने भी साथी बैठे हैं। सात कालिदास मार्ग का दरवाजा आपके लिये खुला है। मैं अपने आप को उपमुख्यमंत्री बाद में मानता हूं, भाजपा का कार्यकर्ता पहले मानता हूं।” मौर्य ने यह भी कहा था कि सभी मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करें और उनकी गरिमा का ख्याल रखें।

Web Title: UP BJP chief Bhupendra Chaudhary meets PM Modi I take responsibility Lok Sabha election defeat results not expected amid buzz over his replacement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे