UP Assembly Session: यूपी विधानसभा सत्र में भी गूंजा मणिपुर का मुद्दा, अखिलेश यादव ने सीएम योगी से की मांग; बोले- "यह आपके लिए मौका है देश की..."

By अंजली चौहान | Published: August 7, 2023 04:44 PM2023-08-07T16:44:27+5:302023-08-07T16:58:47+5:30

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन अखिलेश यादव ने मणिपुर मुद्दे को लेकर चर्चा की मांग की है।

UP Assembly Session The issue of Manipur echoed in the UP assembly session as well, Akhilesh Yadav demanded from CM Yogi SaidThis is your chance to become the voice of the country | UP Assembly Session: यूपी विधानसभा सत्र में भी गूंजा मणिपुर का मुद्दा, अखिलेश यादव ने सीएम योगी से की मांग; बोले- "यह आपके लिए मौका है देश की..."

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlights यूपी विधानसभा सत्र में मणिपुर का मुद्दा उठाअखिलेश यादव ने चर्चा की मांग की और सीएम योगी से इस पर बोलने के लिए कहा सदन अध्यक्ष ने इस मांग को किया खारिज 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा सत्र की शुरुआत के साथ ही सदन में मणिपुर का मुद्दा गूंजा। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने विधानसभा में अध्यक्ष से अनुरोध किया कि उनकी पार्टी को मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा के बारे में बोलने की अनुमति दी जाए।

अखिलेश यादव ने कहा, "मणिपुर में जिस तरह से चीजें हुईं, यह एक गंभीर मुद्दा है। लेकिन हम हिंसा पर निंदा प्रस्ताव भी नहीं ला पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और प्रधानमंत्री (एक सांसद के रूप में) इसी राज्य से आते हैं। दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां मणिपुर हिंसा की निंदा न की गई हो. क्या हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस सदन के नेता मणिपुर पर कुछ बोलेंगे।" 

हालांकि, अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि जो हुआ हो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन मणिपुर मुद्दे के लिए यह मंच नहीं है। उन्होंने कहा कि यह विधानसभा का मुद्दा नहीं है।

इसके बाद अखिलेश यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री सीएम योगी  की ओर रुख किया और कहा कि यह उनके लिए देश की आवाज बनने का मौका है। सपा नेता ने कहा कि आप किस राज्य में वोट मांगने नहीं जाते? यह आपके लिए देश की आवाज़ बनने का मौका है। 

अखिलेश यादव ने विधानसभा में सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया है। मुख्यमंत्री की क्या कुछ मजबूरी है? फिलहाल मणिपुर की घटना ने पूरे देश की महिलाओं के मन में डर पैदा किया है इस डर को निकाला जाना चाहिए। 

वहीं, विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अगर विपक्ष के पास कोई मुद्दा है तो वे हमारे पास आ सकते हैं और सरकार चर्चा करने और बहस करने के लिए तैयार है।

अगर विपक्ष लोगों के हित के लिए सकारात्मक चर्चा चाहता है तो सरकार उनके सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है। सपा के अलावा, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने भी मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग की है। 

Web Title: UP Assembly Session The issue of Manipur echoed in the UP assembly session as well, Akhilesh Yadav demanded from CM Yogi SaidThis is your chance to become the voice of the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे