नई दिल्ली, 14 मई: उत्तर प्रदेश के राजपुरा के संभल में खराब मौसम कहर बरपा है। बिजली गिरने की वजह से सौ घर आग में जलकर राख हो गए हैं। खबरों के मुताबिक आग लगने के एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन तबतक आग ने विकराल रूप ले लिया था। सौ घरों में लगी आग की वजह से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका है। हालांकि मौके पर पहुंची दमकल ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
संभल में घटनास्थल पर पहुंचे चंदौलाी एसडीएम ने भी घरों के जलने और नुकसान की पुष्टि की है। बिजली गिरने के कारण हुए इस भीषण अग्निकांड में अब तक किसी के मारने की पुष्टि नहीं हो पाई है। अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और आंधी-तूफान की वजह से उत्तर प्रदेश में अब तक 18 लोग, 9 जानवरों की मौत हो चुकी है। 25 लोग घायल है। वहीं कासगंज इलाके में तूफान की वजह से एक घर गिर जाने से एक ही परिवार से तीन लोगों की मौत हो है।जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।