यूपी: जुमे के नमाज के दौरान 'योगी फिर आयो रे' गाना बजाकर डीजे डांस करने पर हुआ बवाल, पथराव के बाद 6 लोग गिरफ्तार

By आजाद खान | Published: March 20, 2022 11:34 AM2022-03-20T11:34:01+5:302022-03-20T12:38:44+5:30

मामले में पुलिस अधीक्षक पूनम ने बताया कि हालात अब काबू में हैं और एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनाती की गई है।

up Amroha During Friday prayers ruckus DJ dancing by playing song Yogi Phir Aayo Re 6 people arrested after stone pelting | यूपी: जुमे के नमाज के दौरान 'योगी फिर आयो रे' गाना बजाकर डीजे डांस करने पर हुआ बवाल, पथराव के बाद 6 लोग गिरफ्तार

यूपी: जुमे के नमाज के दौरान 'योगी फिर आयो रे' गाना बजाकर डीजे डांस करने पर हुआ बवाल, पथराव के बाद 6 लोग गिरफ्तार

Highlightsयूपी के अमरोहा में जुमा के नमाज के दौरान डीजे बजाने का मामला सामने आया है। यहां पर 'योगी फिर आयो रे' गाना बजाकर डीजे डांस किया गया था।मुस्लिम पक्ष के गाना बजाने से मना करने पर विवाद छिड़ गया था।

अमरोहा:उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के चंगा दरवाजा इलाके में होली के जश्न में जुमे की नमाज के दौरान डीजे बजाने से मना करने को लेकर हुए विवाद के दौरान पथराव में दो लोग घायल हो गए। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि लोग जुमा के नामाज से पहले 'योगी फिर आयो रे' गाना बजा रहे थे और इस पर वे डांस भी कर रहे थे जिसे बंद करने को कहने पर यह विवाद शुरू हुआ था। आपको बता दें कि होली के दिन जुमा और शब-ए-बरात दोनों ही एक साथ था। ऐसे में यह घटना घटी है। 

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चंगा दरवाजा इलाके में जुमे की नमाज के दौरान कुछ लोग होली के मौके पर डीजे बजा रहे थे। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें नमाज खत्म होने तक डीजे बंद करने को कहा गया था। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और फिर जबरदस्त पथराव शुरू हो गया। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जुमे के नमाज से पहले 'योगी फिर आयो रे' गाने पर नाच रहे थे लोग

सूत्रों के मुताबिक होली खेल रहे लोग 'योगी फिर आयो रे' गीत पर नृत्य कर रहे थे। तभी मुस्लिम पक्ष के कुछ लोगों ने उन्हें नमाज के दौरान डीजे बंद करने का आग्रह किया लेकिन नृत्य कर रहे लोग नहीं माने, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। इसके बाद यह घटना घटी है। 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस अधीक्षक पूनम ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस घटना में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

Web Title: up Amroha During Friday prayers ruckus DJ dancing by playing song Yogi Phir Aayo Re 6 people arrested after stone pelting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे