UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 4660 नये मामले आये सामने, जानें राज्य के कितने लोग अस्पताल में भर्ती हैं

By भाषा | Published: August 8, 2020 09:18 PM2020-08-08T21:18:19+5:302020-08-08T21:18:19+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 15,678 लोग गृह पृथक-वास में हैं और 1352 लोग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।

UP: 4660 new cases of corona infection were reported in Uttar Pradesh in a day, know how many people of the state are hospitalized | UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 4660 नये मामले आये सामने, जानें राज्य के कितने लोग अस्पताल में भर्ती हैं

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsउत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1.02 लाख नमूनों की जांच की गई है। अब तक कोरोना संक्रमण के 29 लाख से अधिक सैम्पल की जांच की जा चुकी है।कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 663 नये मामले लखनऊ से आये।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 4,660 नये मामले सामने आये जबकि बीते 24 घंटे में इस संक्रमण से 47 और मौतों के साथ ही मृतकों का आंकडा 2000 को पार कर गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 1,18,038 मामले हैं।

बीते 24 घंटे में 47 और मौतों के साथ मृतकों का आंकडा बढकर 2028 हो गया। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 46,177 है जबकि 69, 833 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4660 नये मामले सामने आये हालांकि सरकारी बयान में 4800 नये मामले आने बात कही गयी है। बयान में कहा गया कि बीते 24 घंटे में हुई 47 मौतों में सबसे अधिक पांच मौतें कानपुर नगर से सूचित हुईं।

बरेली में चार, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ में तीन-तीन, झांसी, मेरठ, बलिया, देवरिया, शाहजहांपुर और संत कबीर नगर में दो-दो मौतें इस संक्रमण के चलते हुईं। बयान के अनुसार सबसे अधिक 663 नये मामले लखनऊ से आये।

प्रयागराज से कोरोना संक्रमण के 256, कानपुर नगर से 153, गोरखपुर से 226 और वाराणसी से 221 नये मामले सूचित हुए। अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार को 1 . 02 लाख नमूनों की जांच की गई है। अब तक 29 लाख से अधिक सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

कुल 15,678 लोग गृह पृथक-वास में हैं और 1352 लोग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 178 लोग सेमी पेड सुविधाओं के तहत उपचार करा रहे हैं। इससे पूर्व प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने जनता से अपील की कि वह सामाजिक एवं शारीरिक दूरी का भलीभांति पालन करे और घर से बाहर निकलते समय मॉस्क का अवश्य उपयोग करे।

उन्होंने कहा कि सरकार संक्रमण को रोकने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के पूरे उपाय कर रही है।

Web Title: UP: 4660 new cases of corona infection were reported in Uttar Pradesh in a day, know how many people of the state are hospitalized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे