लाइव न्यूज़ :

UP: हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा में तैनात 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, गांव को बनाया जा सकता है कंटेनमेंट जोन  

By अनुराग आनंद | Updated: October 1, 2020 11:40 IST

हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के गांव को जिला प्रशासन की तरफ से कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देदेश भर में हाथरस की घटना के बाद लोगों में गुस्सा, पीड़िता की मौत के बाद लोग मांग रहे हैं न्याय।हाथरस मामले में विपक्ष की सक्रियता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक एसआईटी टीम गठित की है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद उसके परिजनों की सुरक्षा में यूपी पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, परिजनों की सुरक्षा में लगे तीन जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

तीन जवानों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वहां तैनात अन्य सुरक्षा बल के जवानों की भी कोरोना जांच हो सकती है। इसके साथ ही अब इस बात की भी संभावना लगाई जा रही है कि पूरे गांव को ही कंटेनमेंट जोन बनाया जा सकता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश को और अधिक सख्ती से रोका जाएगा। 

बता दें कि हाथरसगैंगरेप मामले के मीडिया में आने के बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक में प्रदर्शन होने लगे। इसके बाद यूपी सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी टीम गठित की है। आज (गुरुवार) यह टीम जांच के लिए गांव पहुंच गई है। मीडिया को गांव में प्रवेश से रोका गया है।

हाथरस की घटना पर राज्य सरकार ने मामले को एसआईटी को सौंप दी है-

इसके साथ ही हाथरस सामूहिक बलात्कार मामले में अपडेट यह है कि यूपी सरकार ने मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी है। लेकिन योगी सरकार पर गंभीर आरोप लर रहे हैं। लड़की के मां-बाप ने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए। दोषियों को फांसी दी जाए।

इस बीच हाथरस गैंगरेप मामले पर प्रशांत कुमार, एडीजी ( लॉ एंड ऑर्डर ) ने कहा कि कल सुबह पीड़िता की मृत्यु हो गई थी और देर रात पोस्टमार्टम के बाद जब शव पहुंचा तो परिवार वालों की सहमति से और उनकी उपस्थिति में अंतिम संस्कार कराया गया था।

कुछ महिलाओं द्वारा आरोप लगाए गए हैं, परन्तु सत्य यही है कि उनकी उपस्थित से और सहमति से (अंतिम संस्कार) कराया गया था। शांति व्यवस्था के लिए वहां पुलिस उपस्थित थी। डेड बॉडी भी खराब हो रही थी, इसलिए घर के लोगों ने सहमति जताई थी कि रात को ही कर देना उचित होगा। 

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में भी हाथरस के तरह ही गैंगरेप की घटना-

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था। दिल्ली से लेकर लखनऊ व देश के दूसरे हिस्सों में हाथरस कांड के खिलाफ लोग सड़क पर उतर कर योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से एक और दर्दनाक घटना सामने आ रही है। 

मिल रही जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले में अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया और अस्पताल ले जाते समय पीड़िता की मौत हो गई। बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कहा कि घटना जिले के गैसड़ी क्षेत्र में हुई जहां 22 वर्षीय दलित लड़की एक निजी कंपनी में काम करती थी।

मंगलवार की शाम जब वह समय पर घर नहीं पहुंची तब उसके माता पिता ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने कहा कि लड़की के माता- पिता ने बताया कि लड़की बाद में एक ऑटो रिक्शा से घर पहुंची। वर्मा ने कहा कि लड़की की हालत गंभीर थी और उसके माता पिता उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में लड़की की मौत हो गई।

टॅग्स :हाथरसकोरोना वायरसगैंगरेप
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट19 नवंबर को लापता, 16 वर्षीय दलित लड़की से सामूहिक रेप, पुरुष मित्र सहित 10 ने किया हैवानियत

क्राइम अलर्टUP Crime: व्यक्ति ने 60 साल की महिला की हत्या की, महिला हत्यारोपी पर डाल रही थी शादी का दबाव

क्राइम अलर्टमेले से लौटते समय खेत में बैठकर नाश्ता कर रहे थे 17 वर्षीय प्रेमिका के साथ नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड, प्रेमी ने 3 दोस्त को बुलाया और बारी-बारी से किया सामूहिक रेप

क्राइम अलर्टWest Bengal Rape: पूर्वी बर्दवान में किशोरी के साथ गैंगरेप, 4 नाबालिगों सहित 6 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टमेला से लौट रही थीं 14 और 16 वर्ष की 2 नाबालिग बहन, आरोपी ने स्कूटर से घर छोड़ने को कहा, फिर सुनसान जगह ले जाकर 3 दोस्त ने किया सामूहिक बलात्कार

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें