उप्र: कोविड-19 से 24 और मरीजों की मौत, 1950 नए मामले

By भाषा | Updated: December 6, 2020 21:46 IST2020-12-06T21:46:01+5:302020-12-06T21:46:01+5:30

UP: 24 more patients died from Kovid-19, 1950 new cases | उप्र: कोविड-19 से 24 और मरीजों की मौत, 1950 नए मामले

उप्र: कोविड-19 से 24 और मरीजों की मौत, 1950 नए मामले

लखनऊ, छह दिसंबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कारण 24 और लोगों की मौत हो गई तथा 1950 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 24 और लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7924 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा पांच मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा, वाराणसी में तीन तथा कानपुर और अयोध्या में दो-दो मरीजों की मौत हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1950 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 283 नए मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं। इसके अलावा, गाजियाबाद में 223, मेरठ में 171, गौतम बुद्ध नगर में 138 तथा वाराणसी में 108 नए मामले सामने आए हैं।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में इस वक्त 22160 कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1993 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में इस वक्त कोविड से उबरने का प्रतिशत 94.58 है।

प्रसाद ने बताया कि शनिवार को राज्य में 179972 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक दो करोड़ तीन लाख आठ हजार 636 नमूनों की जांच हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'मेरा कोविड केन्द्र' मोबाइल ऐप शुरू किया है। इस ऐप की मदद से उन केन्द्रों की जानकारी हासिल की जा सकती है, जहां निशुल्क कोविड जांच होती है। ऐप में किसी शहर या मोहल्ले का नाम लिखने से पांच किलोमीटर के दायरे में निशुल्क जांच करने वाले केन्द्रों के नाम सामने आ जाएंगे।

साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशक की वेबसाइट पर जाकर भी ऐसे केन्द्रों की सूची देखी जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: 24 more patients died from Kovid-19, 1950 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे