टीका नहीं लगवाए शिक्षकों व गैर-शिक्षण कर्मचारियों को विद्यालय आने की अनुमति नहीं दी जा सकती: केरल

By भाषा | Published: November 28, 2021 07:35 PM2021-11-28T19:35:38+5:302021-11-28T19:35:38+5:30

Unvaccinated teachers and non-teaching staff cannot be allowed to attend school: Kerala | टीका नहीं लगवाए शिक्षकों व गैर-शिक्षण कर्मचारियों को विद्यालय आने की अनुमति नहीं दी जा सकती: केरल

टीका नहीं लगवाए शिक्षकों व गैर-शिक्षण कर्मचारियों को विद्यालय आने की अनुमति नहीं दी जा सकती: केरल

तिरुवनंतपुरम, 28 नवंबर केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने रविवार का कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 का टीका नहीं लगवाए हुए कुछ शिक्षकों एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों के विद्यालय आने को प्रोत्साहित नहीं कर सकती है।

उन्होंने कहा कि इस विषय को उस समिति के संज्ञान में लाया जाएगा जो कोविड-19 प्रोटोकॉल (नियमों) को देखती है क्योंकि यह बच्चों की सुरक्षा का मामला है।

सिवनकुट्टी ने कहा, ‘‘ हम उन्हें बाध्य नहीं कर रहे हैं लेकिन उनसे घर में ही रहने को कहा है। विद्यालय फिर से खोले जाने से पहले जारी दिशानिर्देशों में हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि सभी शिक्षक और गैर शिक्षण कर्मचारी निश्चित रूप से टीका लगावा चुके हों। ’’

कुछ अध्यापक प्रशासन के निर्देश के बाद भी टीकों की खुराक लिये बगैर विद्यालय आ रहे हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग टीके नहीं लेने के उनके फैसले का किसी भी सूरत में समर्थन नहीं कर सकते हैं। अधिकतर शिक्षक टीकाकरण के समर्थन में हैं और उन्होंने इस प्रक्रिया का पालन किया है। यह हमारे बच्चों एवं हमारे राज्य की सुरक्षा का मामला है। ’’

उन्होंने कहा कि करीब 5,000 शिक्षकों और गैर शिक्षण कर्मचारियों का अबतक अपना टीकाकरण नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unvaccinated teachers and non-teaching staff cannot be allowed to attend school: Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे