असम में मतगणना केंद्र पर इस्तेमाल न की गई EVM मिलने से हलचल, जांच में सामने आई ये बात
By भाषा | Updated: May 2, 2021 11:00 IST2021-05-02T10:34:20+5:302021-05-02T11:00:00+5:30
Assam Election 2021: असम विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे और मतों की गिनती आज हो रही है। इससे पहले शनिवार को हैलाकांडी जिले में उस समय हलचल बढ गई जब एक बिना इस्तेमाल किया गया ईवीएम अधिकारियों को मिला।

असम में मतगणना केंद्र पर मिली इस्तेमाल न की गई EVM मशीन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हैलाकांडी: असम के हैलाकांडी जिले में शनिवार शाम को एक मतगणना केंद्र परिसर में एक पेटी में एक ईवीएम मिली जिसका इस्तेमाल नहीं किया गया था।
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि बिना इस्तेमाल वाली ईवीएम मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी मेघ निधि दहल निर्वाचन अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मशीन के बारे में पूछताछ की। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
असम चुनाव: गलती से मतगणना केंद्र पहुंची ईवीएम मशीन
जांच में पाया गया कि मतदान वाले दिन अतिरिक्त मशीन के तौर पर इस ईवीएम को रखा गया था और यह गलती से मतगणना केंद्र पर पहुंच गई। विज्ञप्ति में बताया कि मशीन पर कोई भी मत नहीं डाला गया।
मशीन को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के सामने खोला गया तो इस बात से संतुष्टि हुई कि इसका कोई दुरुपयोग नहीं किया गया। ईवीएम को फौरन उपायुक्त कार्यालय में स्थित ईवीएम भंडार गृह भेजा गया।
विज्ञप्ति में दहल के हवाले से कहा गया है, ‘‘अतिरिक्त मशीन के तौर पर रखी गई ईवीएम एक पेटी में पाई गई जिसे मतदान केंद्र ले जाया गया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीदवार इस बात से संतुष्ट थे कि यह ईवीएम अतिरिक्त ईवीएम थी और इसमें कोई मत नहीं डाला गया। बाद में मशीन को ईवीएम भंडार गृह ले जाया गया और सुरक्षित रख दिया गया।