कोलकाता में दो व्यक्तियों की अप्राकृतिक मौत

By भाषा | Updated: December 8, 2021 01:21 IST2021-12-08T01:21:29+5:302021-12-08T01:21:29+5:30

Unnatural death of two persons in Kolkata | कोलकाता में दो व्यक्तियों की अप्राकृतिक मौत

कोलकाता में दो व्यक्तियों की अप्राकृतिक मौत

कोलकाता, सात दिसंबर कोलकाता में मंगलवार को अप्राकृतिक तरीके से दो लोगों की मौत हुई। एक घटना बासद्रोनी में, जबकि दूसरी घटना टॉलीगंज इलाके में हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बासद्रोनी के सोनाली पार्क इलाके में एक घर से मुकेश शॉ (43) नामक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसके हाथ में चाकू था।

शॉ के भाई ने मंगलवार सुबह उसे मृत देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के सवालों का संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य घटना में टॉलीगंज इलाके में एक होटल के सामने फुटपाथ पर एक व्यक्ति का शव मिला।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान सुमंत घोष के रूप में की गई है जो दुर्गापुर का निवासी था। पुलिस ने कहा कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unnatural death of two persons in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे